बच्ची से दरिंदगी मामले की जांच में एसपी खुद पहुंचे पीड़िता के घर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के एक गांव में दो मार्च को 7 वर्षीय बच्ची के साथ हुई दरिंदगी मामले में रविवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार पीड़िता के घर पहुंचकर मामले की जांच किया. घटना को लेकर एसपी ने बच्ची के परिजनों तथा उसकी मां से पूछताछ किया. साथ ही एसपी ने पीड़िता के परिजनों को विश्वास दिलाया कि मामले की जांच में कोई कोताही नहीं बरती जायेगी तथा आरोप प्रमाणित होने पर आरोपी को कानून रूप से कड़ी सजा दिलाई जायेगी.
मौके पर ग्रामीणों ने एसपी से मामले की छानबीन कर आरोपी को सजा दिलाने की माग की. गौरतलब है कि 7 वर्षीय बच्ची के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया था. जिसके बाद पीड़िता के परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया था. हलांकि मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी अपना घर छोड़ कर फरार हो गया.
मौके पर गोगरी के एसडीपीओ मनोज कुमार, परबत्ता थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार पाल समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे. घटना में फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform