मांगों को लेकर किसान विकास मंच के बैनर तले किसानों का प्रदर्शन
लाइव खगड़िया : किसान विकास मंच के अध्यक्ष सह राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य धीरेन्द्र सिंह टूड्डू के नेतृत्व में सोमवार को किसानों ने विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.किसान नेताओं का आरोप था कि जिला कृषि पदाधिकारी एवं बीज ट्रेडिंग कंपनी की मिलीभगत से सोयाबीन बीज में घोटाला हुआ है और मानक स्तर के बीज नहीं मिलने से किसानों की फसल अंकुरित नहीं हुई है.ऐसे में किसान बीज ट्रेडिंग कंपनी का अनुज्ञप्ति रद्द कर उसपर प्राथमिकी दर्ज करने की माँग कर रहे थे.
साथ ही किसानों की मांगों की फेहरिस्त में धुसमूरी विशनपुर के केसीसी घोटाला की जांच,केसीसी लोन को माफ करने,फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा,हर खेत को मुफ्त बिजली,किसान स्वास्थ्य बीमा को दस लाख करने,किसान पेंशन योजना लागू करने,स्टेट बोरिंग की मरम्मती जैसी अन्य मांग भी शामिल था.वहीं किसान नेताओं के द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी के द्वारा ज्ञापन पर जांच एवं करवाई का आश्वासन दिया गया है.मौके पर सूर्यनारायण वर्मा,रबी चौरसिया, नागेश्वर चौरसिया, योगेंद्र सिंह, राजेश निराला, बिनोद कुमार,मुकेश सिंह,अर्जुन शर्मा,मुरारी यादवबीरेंद्र यादव, सिकन्दर यादव मौजूद थे.
यह भी पढें : उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रेम कुमार यशवंत हुए झारखंड के CM के हाथों सम्मानित
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform