Breaking News

पंचायत स्तर तक चलेगा जदयू का ‘स्वैच्छिक संग्रह अभियान’

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में पार्टी के जिला कार्यालय के समीप के एक हॉल में ‘स्वैच्छिक संग्रह अभियान’ को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश द्वारा नियुक्त जिले के संग्रह प्रभारी डॉ अमरदीप, पार्टी के जिला प्रभारी व पूर्व विधान परिषद सदस्य भूमिपाल राय उपस्थित थे.




मौके पर बताया गया कि पार्टी के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों व आगामी चुनावों की तैयारी को लेकर पार्टी के द्वारा स्वैच्छिक राशि संग्रह अभियान की शुरुआत की गई है. वहीं पार्टी कार्यकर्ताओं ने आर्थिक रूप से सहयोग किया. इस अवसर पर संग्रह प्रभारी डॉ अमरदीप ने कहा कि खगड़िया से उनका विशेष लगाव रहा है तथा पार्टी द्वारा संचालित हर अभियान जिलाध्यक्ष बबलू मंडल के नेतृत्व में अन्य जिलों की अपेक्षा बेहतर रहा है  वहीं पार्टी के जिला प्रभारी भूमिपाल राय ने कहा कि जिले के कार्यकर्ताओं में इस अभियान को लेकर विशेष उत्साह है. जबकि जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि जिले में पार्टी के सभी कार्यकर्ता ज़ोर – शोर से इस अभियान में लगे हुए हैं और आगे प्रखंड और पंचायत स्तर पर भी इस अभियान को निरंतर जारी रखा जाएगा.

बैठक में पार्टी के प्रदेश महासचिव व अलौली विधानसभा की निवर्तमान प्रत्याशी साधना देवी सदा, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, प्रदेश सचिव सुनील कुमार, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, सुमित कुमार सिंह, सुनील कुमार मुखिया, चंदन कुमारी, निर्मला कुमारी, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष मो शहाबुद्दीन, पूर्व कोषाध्यक्ष संदीप केडिया, पुरुषोत्तम अग्रवाल, राजीव कुमार राजू, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, प्रमोद कुमार सिंह, पंकज कुशवाहा, राजनीति सिंह, लोहा सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अरबिंद कुमार सिंह, सावन कुमार, मनोज कुमार सिंह, विकाश कुमार सिंह, कमल पटेल, सुबोध यादव, रामप्रवेश यादव, पंकज चौधरी, कन्हैयालाल साह, राजीव ठाकुर आदि उपस्थित थे.



Check Also

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

डीएलएड परीक्षा में राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के छात्राओं का बेहतर परिणाम

error: Content is protected !!