
पंचायत प्रतिनिधियों को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के माड़र दक्षिणी, रसौंक, माड़र उत्तरी व धुसमुरी बिशनपुर पंचायत एवं बेलदौर प्रखंड के माली पंचायत में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को राजीव कुमार के समर्थकों द्वारा द्वारा मंगलवार को उपहार से किए सम्मानित किया गया.
मौके पर राकेश कुमार सिंह ने पंचायत के योजनाओं का लाभ गरीब वर्ग के लोगो तक पहुंचाने और लोगों के हित में काम करने की अपील पंचायत प्रतिनिधियों से किया. साथ ही उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों के द्वारा विधान परिषद सदस्य का चुनाव किया जाना है. जिसके लिए राजीव कुमार एक प्रत्याशी के रूप में सामने आये हैं. जो जीत के बाद पंचायत प्रतिनिधियों के भत्ते को सम्मानजनक स्तर तक बढाने और पेंशन के लिए सदन में पंचायत प्रतिनिधियों की आवाज बुलंद करेंगे. उन्होंने लालच, प्रलोभन को त्याग करृऔर जात-पात से ऊपर उठकर राजीव कुमार को समर्थन देने का अनुरोध करते हुए कहा कि वे आपके हक और अधिकार की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ेंगे.
सम्मानित होने वाले पंचायत प्रतिनिधियों में रसौंक के मुखिया संजू देवी, अनिल साह, पंचायत समिति प्रतिनिधि संजय ठाकुर, जयंती खातून, अरविंद साह, विपिन बिहारी, सरपंच नरेश कुमार, माड़र दक्षिणी की मुखिया मुस्तरी बेगम, मजहर अली,त्रपंचायत समिति सदस्य मो क़याम, मो अली, वार्ड सदस्य बबिता, उपमुखिया मुन्ना पोद्दार, रंजन देवी, नासरीन प्रवीण, माड़र दक्षिणी की मुखिया रागनी कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अखिलेश कुमार साह, मो साजिद आदि का नाम शामिल था. मौके पर बेलदौर उपप्रमुख प्रतिनिधि अजय यादव, मोहम्मद नेहाल, पूर्व मुखिया लतरु पटेल, राजीव कुमार, ललन मार्कण्डे आदि उपस्थित थे.