Breaking News

PG की परीक्षा तिथि बढाने की मांग को लेकर आइसा का कॉलेज में प्रदर्शन

लाइव खगड़िया :  कोशी कॉलेज में आइसा के दौरा PG फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर आइसा के द्वारा सोमवार को कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया गया.इस दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारा लगाया गया.वहीं PG फोर्थ सेमेस्टर का परीक्षा तिथि बढ़ाना होगा,रेलवे और एमए की परीक्षा एक ही तिथि में छात्र कैसे दे,विश्वविद्यालय प्रशासन जवाब दो,विश्वविद्यालय प्रशासन मुर्दाबाद,परीक्षा नियंत्रक मुर्दाबाद जैसे नारों से कोशी कॉलेज परिसर गूंजता रहा.मौके पर प्रदर्शनकारी छात्रों के द्वारा कॉलेज प्रशासन का घेराव भी किया गया तथा संगठन की मांगों से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत कराने की बातें कही गई.वहीं  सभा को संबोधित करते हुए आइसा जिला संयोजक दीपक कुमार दीपक ने कहा कि रेलवे और एमए की दोनों ही परीक्षा अति महत्वपूर्ण है.एक में छात्रों के भविष्य का सवाल है तो दूसरा रोजगार के लिए आवश्यक है.लेकिन एक ही तिथि को दोनों ही परीक्षाओं के निर्धारण से विश्वविद्यालय प्रशासन को चिंता नहीं है.यदि इस तरह से छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया तो आइसा इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी.साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में विश्वविद्यालय प्रशासन को अपना निर्णय बदलना होगा और परीक्षा की तिथि आगे करना ही होगा.जबकि आइसा के छात्र नेता विकास कुमार विधाता ने कहा कि दोनों ही परीक्षा एक ही तारीख को होने से छात्रों की स्थिति असमंजस भरा हो गया है.वहीं छात्र नेता अभय कुमार ने कहा कि परीक्षा तिथि यदि नहीं बढ़ी तो आंदोलन तेज किया जाएगा.एक तो इस सरकार में रोजगार के अवसर नहीं मिल रहे रहे हैं.ऐसे में छात्रों को रेलवे के प्रतियोगी परीक्षा से काफी उम्मीद थी.लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन की सोच छात्रों को इस अवसर से भी बंचित कर देने की प्रतित हो रही है.जबकि एमए के छात्र पंकज कुमार ने कहा कि 4 सालों के बाद रोजगार का अवसर प्राप्त हो रहा है उस पर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ग्रहण लगाना चाह रही है.मौके पर अशरफ रजा,सुशांत कुमार,विकास कुमार,अमरजीत कुमार,सुधांशु कुमार,सलाम सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे.

यह भी पढें : नवीन नयन को मिली भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!