Breaking News

नवीन नयन को मिली भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी

लाइव खगड़िया : भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा जिला मुख्यालय में सोमवार को संगठन के जिलाध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया.इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा,भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अश्वनी सिंह भी उपस्थित थे.मौके पर भाजयुमो के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में समाजसेवी नवीन नयन अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजयुमो की सदस्यता ग्रहण किया.साथ ही नवीन नयन को भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई. वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष अर्जुन शर्मा ने नवमनोनीत पदाधिकारी को बधाई देते हुए कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा राष्ट्रवादी युवा संगठन है.साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहे नए भारत निर्माण में जिले के युवाओं से युवा मोर्चा से जुड़ने की अपील किया.जबकि भाजयुमो के जिला अध्यक्ष अंकित सिंह चंदेल ने नवमनोनीत उपाध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि भले ही विपक्ष को यह बात समझ में नहीं आ रही हो लेकिन आज हमारा देश बदल रहा है.बदल रहे देश के युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बन रहे नए भारत में अपनी भूमिका तय कर दी है.साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश के युवा पीढ़ी नए भारत के निर्माण में आगे आ रहे हैं और वे नरेंद्र मोदी को पुनः प्रचंड बहुमत के साथ प्रधानमंत्री बनाने को संकल्पित हैं.वहीं नवमनोनीत जिला उपाध्यक्ष नवीन नयन ने कहा कि पार्टी के लिए दिन रात एक कर के काम करूंगा और भाजयुमो को सशक्त एवं मजबूत बनाऊंगा.मौके पर भाजयुमो के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अश्वनी सिंह, भाजयुमो जिला मीडिया प्रभारी रुपेश कुमार, जिला सोशल मीडिया एवं आईटी सेल संयोजक सुमित सिन्हा, कोषाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष सुधीर यादव, भाजयुमो सदस्य डॉ.महेश कुमार, गौरव कुमार, रोहित कुमार, बजरंगी पासवान, संसारपुर सरपंच जय कृष्ण पासवान, राकेश पासवान आदि उपस्थित थे.

यह भी पढें : इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का इसी माह खगड़िया में होगा उद्धाटन

Check Also

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

कलेक्ट्रेट में हंगामा और पीड़िता की पहचान उजागर करने के मामले में 14 गिरफ्तार, 82 पर प्राथमिकी

error: Content is protected !!