Breaking News

फर्जी होने के संदेह पर बुकिंग क्लर्क धराया

लाइव खगड़िया : मानसी-सहरसा रेलखंड के बदला घाट स्टेशन के टिकट बुकिग काउंटर पर संदेह के आधार पर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि युवक चार दिनों से फर्जी रूप से बुकिग क्लर्क के रूप में वहां कार्य कर रहा था. बताया जाता है कि युवक के पास से फर्जी आइडी कार्ड भी मिला है.




गिरफ्तार युवक उत्तर प्रदेश के जलौन जिले के आटा थाना क्षेत्र का अमित कुमार बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार रैक प्वाइंट के बुकिग क्लर्क ने नया टिकट बुकिग क्लर्क को देखकर जब उनसे पूछताछ की तो बताया गया कि उन्हें डीसीआइ ने भेजा है. लेकिन जब इसकी तहकीकात की गई तो डीसीआइ के द्वारा किसी को बदला घाट स्टेशन नहीं भेजे जाने की बातें सामने आई. जिसके बाद युवक को पकड़ लिया गया.

बताया जाता है कि युवक के पास से कुछ फर्जी आइकार्ड आदि भी बरामद किया गया है. युवक को सहरसा जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया है. बहरहाल रेल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है.



Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!