गुरु शांति प्रकाश युवाओं के पथ प्रदर्शक : उपसभापति
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : क्रांतिकारी युवा परिषद् के द्वारा गुरूवार को स्वतंत्रता सेनानी, भारत भीम गुरु शांति प्रकाश की 29वीं पुण्यतिथि पर दान नगर के नरेन्द्र भवन में एक समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत नगर परिषद् के उपसभापति सुनील कुमार पटेल एवं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित एवं गुरु शांति प्रकाश के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.
मौके पर उपसभापति सुनील कुमार पटेल ने कहा कि शांति गुरुजी जिले के युवाओं के पथ प्रदर्शक थे. गुरुजी हजारों युवाओं को परंपरागत शस्त्र, तलवार, भाला, लाठी, भारोत्तोलन, मल युद्ध, दंड युद्ध आदि का प्रशिक्षण आजीवन निःशुल्क देकर देश व राष्ट्र को समर्पित करते रहे. उनके द्वारा प्रशिक्षित छात्र सेना में भर्ती होकर राष्ट्र रूपी यज्ञ की आहुति में अपना योगदान देते थे. वहीं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने कहा कि गुरु शांति प्रकाश के बताए रास्ते पर चलकर ही स्वस्थ समाज व राष्ट्र की कल्पना की जा सकती है. आज के दूषित वातावरण तथा कोरोना महामारी जैसे रोगों में गुरु जी के द्वारा बताया गया दिनचर्या रामबाण उपाय है.
इस अवसर पर गुरु बद्दू लाल व्यायामशाला के गुरु महेंद्र त्यागी एवं जीएसवाईआई के डायरेक्टर नरेंद्र ब्रह्मचारी ने ईमानदारी, सत्य, सादगी, संयमता, स्वच्छता से परिपूर्ण शांति गुरु जी के जीवन से आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेने की जरूरत बताया. जबकि परिषद् के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा भारत भीम व स्वतंत्रता सेनानी दादा गुरु शांति प्रकाश जी के जीवन से प्रेरणा लेकर ही क्रांतिकारी युवा परिषद् की स्थापना की गई है. जिसका उद्देश्य समाज के प्रत्येक क्षेत्र में क्रांति लाना है.
कार्यक्रम को नगर परिषद के वार्ड पार्षद चंद्रशेखर कुमार, जितेंद्र कुमार, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विनोद कुमार उर्फ गुड्डू यादव, पप्पू यादव, नितिन कुमार चुन्नू, कांग्रेस जिला प्रवक्ता अरुण स्वर्णकार, भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय प्रभारी राजकमल दिवाकर, क्रा.यु.प. के प्रखंड अध्यक्ष समंजय कुमार आदि ने भी संबोधित किया. जबकि पुष्पांजलि कार्यक्रम में योगेंद्र ब्रह्मचारी, निर्मल ज्ञानमयी, किरण आर्या, वंदना शास्त्री, श्रुति मयी सुमित, अंशु, शुभम, यश, आदित्य, नीरज, राजीव, धीरज, कन्हैया, सत्यम, आर्यन, छोटू, संजीव पोद्दार, राजू आदि उपस्थित थे.