हाईटेंशन लाइन का तार टूटने से 6 गायों की मौत, पशुपालकों को मिला मुआवजा
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना क्षेत्र के रामपुर में सोमवार की अहले सुबह बिजली का 33 केवी हाई टेंशन लाइन का तार टूटकर गिरने से आधा दर्जन गाय की करंट लगने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही रामपुर के सरपंच नूर आलम और मुखिया कृष्णानंद यादव घटना स्थल पर पहुंचे और बिजली आपूर्ति को तत्काल जेई और एसडीओ से बात कर बंद करवाया गया.
रामपुर सरपंच नूर आलम ने बताया है कि करंट लगने से गाय की मौत हो चुकी है. साथ ही उन्होंने बताया कि घटना के वक्त पास में रह रहे कई लोग करंट की चपेट में आने से बचे हैं और घटना से गांव में हायतौबा मच गई.
मामले पर रामपुर सरपंच के नूर आलम और मुखिया कृष्णानंद यादव ने बताया है कि घटना में किशुन तांती के पुत्र टुनटुन उर्फ टुनो तांती की 2 गाय, योगेन्द्र तांती की पत्नी मीरा देवी की तीन गाय और भोला तांती के पुत्र मणीलाल तांती की एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई है. जिसके बाद पशुपालकों के द्वारा मुआवजा की मांग उठने लगी थी. मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित पशुपालकों को बिजली विभाग के द्वारा 30-30 हजार का चेक मुआवजा के तौर पर प्रदान कर दिया गया है.