योग्य उम्मीदवारों को मिला जनता का समर्थन, दलगत राजनीति की कोई जगह नहीं : राजीव
लाइव खगड़िया : खगड़िया-बेगूसराय के सभी निर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष, प्रमुख, उप प्रमुख, उपमुखिया, उप सरपंच के प्रति त्रिस्तरीय स्थानीय निकाय विधानपरिषद के प्रत्याशी राजीव कुमार ने बधाई व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि लोगों ने नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों विकास की गाथा लिखने को लेकर अपना समर्थन दिया है. ऐसे में विकास के कार्यों को आगे बढ़ाने की जरूरत है. ताकि हर गांव की गलियों तक विकास की रोशनी पहुंच सके.
साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत को किसी पार्टी से जोड़कर देखना गलत होगा और जो भी योग्य उम्मीदवार थे, उन्हें मतदाताओं ने अपना समर्थन दिया. ऐसे में दलगत राजनीति की कोई जगह नहीं बचती.
वहीं उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर जनप्रतिनिधियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना किया और आत्मनिर्भर और खुशहाल पंचायत के निर्माण में अपना योगदान सुनिश्चित करने की बातें कही.