जदयू कार्यालय में जयंती पर याद किये गये अटल बिहारी वाजपेयी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया . वहीं पार्टी के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू कार्कर्ताओं ने दिवंगत नेा के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया.
मौके पर अपने संबोधन में जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू मंडल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति थे. उनकी एक कवि के रूप में, राजनेता के रूप में पूरे विश्व में एक अलग छवि थी.
मौके पर जदयू के प्रदेश महासचिव साधना देवी, प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन,वजिला उपाध्यक्ष सुनीत कुमार चौधरी, सुनील कुमार मुखिया, सुमित कुमार सिंह, मो साहेब उद्दीन, जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल, पंकज कुशवाहा, पूर्व युवा जिलाध्यक्ष बिक्रम यादव, टोडर मल पोद्दार, मनोज कुमार सिंह,लमीडिया शेल के पूर्व जिला अध्यक्ष सावन कुमार,लविकाश कुमार सिंह, ममता जायसवाल, मुन्नी देवी, विजय शर्मा, सुभाष सिंह, अमर कुमार सिंह आदि मौजूद थे.