नाई समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने की उठी मांग
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : भारतीय नाई समाज का जिला सम्मेलन गुरूवार को टाऊन हॉल आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर, सदर विधायक छत्रपति यादव, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उर्मीला ठाकुर, राष्ट्रीय प्रचारक शिवनाथ प्रसाद शर्मा, कोषाध्यक्ष राजू ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय ठाकुर, उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रामदेव ठाकुर, प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला महामंत्री पाण्डव कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं बाबा धर्मदास, कर्पूरी ठाकुर, भिखारी ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण किया गया. साथ ही संगठन के दिवंगत पदाधिकारियों को श्रद्धांजलि पुष्प अर्पित कर दिया गया. कार्यक्रम के पूर्व जेएनके टी मैदान से राजेन्द्र चौक होते हुए टाउन हॉल तक रैली निकाली गई. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर एवं मंच संचालन जिला महामंत्री पाण्डव कुमार ने किया.
मौके पल राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर ने संबोधित करते हुए कहा कि नाई समाज के शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक व आर्थिक विकास के लिए संगठित होना आवश्यक है. वहीं राष्ट्रीय प्रचारक शिवनाथ प्रसाद शर्मा ने कहा कि नाई समाज के विकास के लिए आपसी मतभेद दूर करनी चाहिए. जबकि प्रदेश अध्यक्ष अजय भूषण दिवाकर, उपाध्यक्ष बैजनाथ शर्मा आदि ने संगठन की मजबूती पर बल दिया.
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष उमेश ठाकुर ने कहा कि नाई समाज के विकास व नाई समाज पर हो रहे आपराधिक घटनाओं के रोक के लिए एकजुटता जरूरी है. साथ ही संगठित होकर ही राजनीतिक भागीदारी में हिस्सा लेने के लिए संघर्ष करना होगा. मौके पर संगठन के नेताओं ने नाई जाति को अनुसूचित जाति में शामिल करने की सरकार से मांग की. साथ ही कर्पूरी ठाकुर के आरक्षण फॉर्मूले को केन्द्र स्तर पर लागू करने एवं जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न की उपाधि प्रदान मांग उठाई गई.
कार्यक्रम में नाई समाज से नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अतिथियों द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया. मौके पर मधुबाला देवी, जिला मंत्री श्रवण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष कालेश्वर ठाकुर, रामजी ठाकुर, राजकुमार ठाकुर, जिला मंत्री गुड्डू ठाकुर उर्फ उमेश ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, कोषाध्यक्ष देवानन्द ठाकुर, कार्यकारिणी सदस्य राकेश कुमार रौशन, रितेश ठाकुर, सूचना मंत्री कुन्दन कुमार, सदस्य मुकेश कुमार, मनीष कुमार, चन्दन कुमार, सर्वेश कुमार, नीरज कुमार, रोहन कुमार, राकेश कुमार, मिथलेश कुमार, नीरज कुमार, परबत्ता प्रखंड अध्यक्ष रणजीत ठाकुर, सचिव पप्पू ठाकुर, अधिवक्ता रामेश्वर ठाकुर, वेद प्रकाश शर्मा, गोगरी प्रखंड सचिव विनोद ठाकुर, अलौली प्रखंड अध्यक्ष शंकर ठाकुर, मानसी प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर, चौथम प्रखंड अध्यक्ष पवन ठाकुर, पप्पू ठाकुर, अक्षय कुमार, उपेंद्र ठाकुर, विजेंद्र ठाकुर, कैलाश बिहारी, मथुरा ठाकुर, कन्हैया ठाकुर, सुरेंद्र शर्मा, प्रो पवन ठाकुर, अशोक ठाकुर, सुबोध ठाकुर, बुसरा सालिन, डॉ शारदा कुमारी, तितली भारती, राज कुमार शर्मा, ठाकुर एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष पंकज ठाकुर, जिला अध्यक्ष दिनेश ठाकुर, अनिल ठाकुर, निशा देवी, रंजू देवी आदि उपस्थित थे.