नशामुक्त एवं स्वच्छ व सुन्दर खगड़िया थीम पर 27 को हाफ मैराथन का आयोजन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले में 27 दिसम्बर को नशामुक्त खगड़िया और स्वच्छ व सुंदर खगड़िया थीम पर हाफ मैराथन का आयोजन किया गया है. आयोजन को लेकर शुक्रवार को जिला खेल संघ के अधिकारी और प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता डॉ प्रेम कुमार कुमार ने किया. बैठक में आयोजन की रूप रेखा पर चर्चा की गई और कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा सहभागिता पर बल दिया गया.
मौके पर बताया गया कि हाफ मैराथन 9 किमी का होगा. जो मानसी के बियाडा से शुरु होकर परमानंदपुर चौक होते हुए कचहरी रोड, आरओबी ब्रिज, राजेन्द्र चौक, एमजी मार्ग होते हुए जेनकेटी स्टेडियम तक पहुंचेगा. जबकि महिला प्रतिभागी के लिए 4 किमी का दौड़ होगा. जिसकी शुरुआत संसारपुर खेल मैदान से होकर कचहरी रोड, आरओबी ब्रिज, राजेन्द्र चौक, इमामबाड़ा चौक होते हुए जेनकेटी स्टेडियम के मैदान तक होगा. साथ ही बताया गया कि कार्यक्रम में प्रतिभागी को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा. रजिस्ट्रेशन की शुरूआत 18 दिसंबर से होगा और यह 25 दिसंबर के रात्रि 10 बजे तक ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में चलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए कविता कुमारी (मो. 6200220655), निरंजन कुमार (मो. 9472153003, रौशन कुमार (मो. 8825119311), पवन कुमार राय (मो. 9570492306), सीतेश कुमार सिद्धार्थ (मो. 8210862566) से संपर्क किया जा सकता है. जबकि ऑफ लाइन मोड में रजिस्ट्रेशन के लिए कोशी कॉलेज, संसारपुर खेल मैदान तथा मथुरापुर में प्रबंध किया गया है.
मौके पर खेल महासघ के रंजीत कांत वर्मा, प्रदुमन सिंह, रौशन कुमार, कविता कुमारी, सीतेश कुमार सिद्धार्थ, विक्रम कुमार, राकेश कुमार, राजकुमार, कृष्णा कुमार, निरंजन कुमार, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.