कोविड टीका का दूसरा डोज समय पर लेने वाले लक्की विजेताओं को दिया गया पुरस्कार
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के समाहरणालय सभाकक्ष में गुरूवार को आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के द्वारा ड्यू डेट के 7 दिन के अंदर कोविड टीका का द्वितीय डोज लेने वाले चयनित लाभुकों को पुरस्कृत किया गया. लाभुकों का चयन साप्ताहिक लक्की ड्रॉ से किया गया था. इस अवसर पर सदर प्रखंड के सविता देवी, तारा देवी, सुलेखा देवी, मोहम्मद खुर्शीद, योगेंद्र यादव, खुशबू खातून, मोहम्मद ताहिर आलम, संगीता देवी एवं ब्रह्मदेव साह को सांत्वना पुरस्कार के रुप में 3 लीटर का कुकर प्रदान किया गया. जबकि बंपर पुरस्कार के रुप में रंजू देवी को इंडक्शन कुकर दिया गया. मौके पर लक्की ड्रॉ के सभी विजेताओं ने अन्य लोगों को द्वितीय डोज लेने हेतु प्रेरित करने का संकल्प लिया. मिली जानकारी के अनुसार जिले के अन्य प्रखंडों में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में चयनित लाभुकों को सम्मानित किया गया है.
उल्लेखनीय है कि लक्की ड्रॉ से लाभार्थियों के चयन राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार किया जा रहा है. लक्की ड्रॉ में शामिल होने के लिए वैसे लाभुक पात्र होते है, जिन्होंने 27 नवंबर से 31 दिसंबर के बीच ड्यू डेट के 7 दिनों के अंदर कोविड-19 टीके का दूसरा डोज ले लिया हो. हर सप्ताह लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं का चयन किया जाता है. इस क्रम में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित 1-1 विजेताओं को बंपर पुरस्कार और 10-10 विजेताओं को सांत्वना पुरस्कार दिया जाता है. पुरस्कार केयर इंडिया द्वारा प्रायोजित है.
कार्यक्रम में सिविल सर्जन डॉक्टर अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान, डॉक्टर आर एन चौधरी, केयर इंडिया के डीटीएल अभिनंदन आनंद, डीपीएम हेल्थ पवन कुमार, डब्ल्यूएचओ एवं यूएनडीपी के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे.