बंद पड़े घर से लाखों की चोरी, नगदी व आभूषण उड़ा ले गये चोर
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के कैथी गांव में बीते सोमवार की रात को चोरों ने एक रिटायर शिक्षक के बंद पड़े घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बताया जाता है कि चोरों ने शिक्षक बिलेश्वर पोद्दार के घर से 18 भर सोना, 50 भर चांदी व 3 लाख 45 हजार नगदी सहित कीमती कपड़े व सामान उड़ा ली है.
घटना की सूचना मिलते ही चौथम थाना की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जाता है कि रिटायर शिक्षक सोमवार की शाम ही अपने पूरे परिवार के साथ पोती की शादी में भागलपुर गये हुए थे। इसी बीच सोमवार की रात चोरों ने पहले रिटायर शिक्षक के घर के मेन गेट का ताला तोड़ा और फिर दो रूम का भी ताला तोड़ दिया. जिसके बाद दो गोदरेज का ताला तोड़कर लगभग 18 भर के सोना के जेबरात एवं 50 भर चांदी के जेबरातों की चोरी कर ली. जाते-जाते चोरों ने तीन लाख 35 हजार नगदी सहित कीमती कपड़े व अन्य सामान भी अपने साथ ले गए.
इधर मंगलवार के दिन लगभग 11 बजे परिवार के लोग घर पहुंचे तो घर के मेन गेट का ताला टूटा देख भौंचक रह गये. घर घुसने के बाद दोनों घरों का ताला और गोदरेज भी टूटा पाया गया. रिटायर शिक्षक ने मामले की जानकारी स्थानीय जनप्रतिनिधियों व चौथम पुलिस को दी. सूचना पर चौथम थाना के एसआई सत्यव्रत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. साथ ही स्थानीय मुखिया शशि कुमार, सरपंच झलेन्द्र महतों, वार्ड सदस्य मुकेश कुमार सिंह भी पहुंचे. बहरहाल पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
