Breaking News

कटाव की स्थिति देख बिफर पड़े त्यागी, बोले – रखा जायेगा उपवास, होगा चक्का जाम

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : “यदि खेत कट गया को लोगों के भोजन पर लाले पड़ जायेंगे. अब लोगों के जीवन का सवाल हो गया है. आपातकालीन सेवा जिला प्रशासन व सरकार आपातकालीन रूप में दें. सूचना व गुहार के बावजूद 15 दिनों में कुछ नहीं हुआ. यदि कटाव से खेत कट गया तो फसल बर्बाद होगा और लोग भूखों मरने को विवश होंगे. जिला प्रशासन को 48 घंटे का वक्त देता हूं, वो मामले पर पहल करें. अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा एकदिवसीय उपवास रखा जायेगा. यदि इससे भी बात नहीं बनी तो सुन ले जिला प्रशासन, चक्का जाम कर दिया जायेगा. एनएच 107 पर गाड़ी नहीं चलने दिया जायेगा”





दरअसल ये बाते जिले के बेलदौर प्रखंड के तेलिहार पंचायत के ठाकुर बासा के वार्ड नंबर 8 में विगत 15-20 दिनों से कोसी से हो रहे कटाव का जायजा लेने रविवार को पहुंचे युवा शक्ति के पूर्व प्रदेश नागेन्द्र सिंह त्यागी के द्वारा कही गई है. वहीं कटाव की स्थिति पर प्रशासन की रवैये को देखकर वे बिफर पड़े. बताया जाता है कि कटाव से 40 एकड़ खेत नदी में समा गया. इस बीच ग्रामीण प्रशासन से कटाव निरोधी कार्य चलाने की गुहार लगाते रहे. लेकिन उन्हें महज आश्वासन ही मिलता रहा. वहीं कटाव की तेजी से ग्रामीणों में दहशत का आलम हैं. मौके पर समाजसेवी परमानन्द सिंह, राजेश यादव, बबलू यादव सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.



Check Also

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबने से एक व्यक्ति की मौत

error: Content is protected !!