Breaking News

कोरोना जांच के लिए लाया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के गोगरी थाना पुलिस की गिरफ्त से शनिवार को एक आरोपी के फरार हो जाने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गोगरी कुण्डी निवासी रवि कुमार को कोरोना जांच के लिए गोगरी के रेफरल अस्पताल लाया गया था. जहां से वो पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. जिसके बाद फरार आरोपी रवि की पुनः गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी करती रही. लेकिन उस तक पुलिस नहीं पहुंच सकी थी.

इधर घटना के बाद गोगरी थानाध्यक्ष रंजित कुमार, एसआई आशुतोष कुमार गोगरी के रेफरल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी संबंधित पुलिस पदाधिकारी और चौकिदार से ली गई. शनिवार की शाम तक फरार आरोपी गोगरी पुलिस की पकड़ से बाहर था.



बताते चलें कि गोगरी थाना क्षेत्र के कामाथान पुल के समीप हो रहे नौ दिवसीय महायज्ञ कार्यक्रम के समापन पर गुरुवार की देर रात्रि में चोरों के द्वारा ध्वनि विस्तारक यंत्र की चोरी किया गया था. जिसकी सुचना गोगरी पुलिस को दिया गया. मामले में गोगरी थानाध्यक्ष रंजित कुमार और एसआई मकेश्वर प्रसाद ने गोगरी निवासी शुभम मंडल के झोपड़ी से चोरी किया गया ध्वनि विस्तारक यंत्र के साथ रवि कुमार और चन्दन कुमार को गिरफ्तार किया था. मामले में दोनों को नमाजद अभियुक्त बनाते हुए एसआई मकेश्वर प्रसाद के लिखित आवेदन पर गोगरी थाना में कांड संख्या 587/21 दर्ज किया गया था. जिसके बाद गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेजने के पूर्व उन्हें कोरोना जांच के लिए गोगरी अस्पताल लाया गया था. जहां से रवि कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है. मामले पर थानाध्यक्ष ने बताया है कि रवि पर अलग से प्राथमिकी दर्ज कर उनकी तालाश की जा रही है और जल्द ही पुलिस के द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.


Check Also

राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

राजद के द्वारा सामाजिक न्याय परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित

error: Content is protected !!