खगड़िया : पंचायत चुनाव के दसवें चरण में 68 प्रतिशत से अधिक मतदान
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के दसवें चरण में जिले के चौथम प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्रों के 13 पंचायतों में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. इस चरण में शाम 6.30 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 68.80 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जिसमें पुरुष वोटरों ने 63.90 प्रतिशत एवं महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत 74.26 रहा है. इस दौरान 72791 वोटरों में से 35611 पुरूष व 37180 महिलाओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान के दौरान शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव के लिए लगातार प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में गश्ती करते रहे. आगामी 10 दिसंबर को मतों की गिनती होना है. इस बीच 334 विभिन्न पदों के लिए 1601 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम व मतपेटी में बंद हो गया है. इन प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा शुक्रवार को बाजार समिति स्थित काउंटिंग हॉल में खुलेगा.
बता दें कि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 एवं 10 के कुल 13 पंचायतों में बुधवार को मतदान हुआ. जिला परिषद क्षेत्र संख्या 9 में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में थे. जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 से 15 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं. मुखिया के 13 पदों के लिए कुल 125 उम्मीदवार मैदान में थे. साथ ही सरपंच के 13 पदों के लिए 74 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जबकि पंचायत समिति सदस्य के 18 पदों के लिए 136 उम्मीदवार का भाग्य का पिटारा ईवीएम में बंद हो चुका है. वहीं वार्ड सदस्य के 175 सीटों के लिए 905 उम्मीदवार मैदान में थे. साोथ ही पंच पद के 133 सीटों के लिए 334 उम्मीदवारों का भाग्य भी मतपेटी में बंद हो चुका है.