राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया गया सम्मानित
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में आयोजित एक समारोह में मंगलवार को राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को समाहरणालय सभागार में सम्मानित किया गया. राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य उद्देश्य जन आंदोलन और जनभागीदारी से भारत में कुपोषण को मिटाना था और इस वर्ष पोषण माह की थीम “कुपोषण छोड़ पोषण की ओर – थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर” रही थी. विभिन्न विभागों यथा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, जीविका के समन्वय से होने वाले पोषण माह में एकीकृत बाल विकास सेवा ने नोडल विभाग की भूमिका निभाई. पोषण माह के दौरान जिले के आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा, एएनएम द्वारा गृहभेंट/सर्वे कर 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का ऊंचाई और वजन लिया गया. आंगनवाडी सेविकाओं द्वारा जागरूकता हेतु रैली निकाली गई और लोगों को संतुलित पोषण के संबंध में अवगत कराया गया. गोद भराई कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, अन्नप्राशन इत्यादि गतिविधियों के जरिए आंगनवाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने पोषण के संबंध में जागरूकता फैलाई. विद्यालयों में चेतना सत्र के दौरान पोषण से संबंधित शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षा विभाग के सभी डीपीओ, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, प्रधानाचार्य, शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया. विद्यालयों में पोषण से संबंधित स्लोगन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन आदि गतिविधियां भी कराई गई. निजी विद्यालयों ने भी इसमें सहभागिता निभाई. पोषण वाटिका के जरिए कृषि विभाग ने हरी सब्जियों, फलों एवं स्थानीय भोजन के प्रति जागृति उत्पन्न की. इसके अलावा आंगनवाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में हाथ धुलाई का कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया गया. जीविका दीदियों ने समूह में और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुपोषण के संबंध में जनभागीदारी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया. गर्भवती व धात्री महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के सुपोषण पर बल दिया गया. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीएम, एमडीएम शैलेंद्र कुमार, प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस राज ऐश्वर्या श्री, जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, डीपीएम जीविका अजीत कुमार इत्यादि के अलावा नीति आयोग के परामर्श एन कन्नन भी शामिल रहे. कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले कार्यकर्ताओं के अलावा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नीति आयोग के परामर्शी को अवगत कराया कि आकांक्षा जिला खगड़िया को नीति आयोग से बेहतर काम करने के लिए 13 करोड़ पुरस्कारस्वरूप मिले थे और इस राशि को व्यय करने हेतु योजना बनाकर प्रस्ताव भेजा जा रहा है. कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, कल्याण विभाग के अलावा निजी विद्यालयों के प्रमुखों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन इत्यादि के हाथों सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रमों के ऊपर एक लघु चलचित्र प्रदर्शित किया गया, जिसका विषय था सही पोषण देश, रोशन, नहीं रहे कहीं कुपोषण.
पुलिस अधीक्षक ने पोषण माह के दौरान समन्वय से कार्य करने वाले सभी विभागों की टीम को बधाई दी. डीपीएम जीविका ने जीविका दीदियों के योगदान को उजागर करते हुए उनके द्वारा पूरे उत्साह के साथ काम करने की जानकारी दी. सिविल सर्जन ने गर्भ के समय सही संतुलित पोषण के महत्व के संबंध में जानकारी दी. वहीं उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में बताया कि जिले में इतने बड़े पैमाने पर पोषण माह के दौरान कार्यक्रम आयोजित करने के लिए राज्य भर में प्रशंसा मिली है. जबकि जिलाधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2018 से प्रारंभ होकर इस वर्ष चौथी बार आयोजित किया गया है और इस दौरान सहभागिता और आयोजन में काफी परिवर्तन परिलक्षित हुए हैं.
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य मो रियाज उद्दीन, राजकुमार पासवान, अरविंद कुमार अरविंद, आशुतोष कुमार, मीना सिंह, डॉ विभा, मनोज कुमार, चंद्रमौलि मिश्रा, विजय कुमार निराला, प्रभास कुमार, मोहम्मद अमीन असगर, प्रभाकर ठाकुर, विजय प्रकाश दुबे, माधुरी कुमारी, रघुनंदन सिंह, ओम प्रकाश यादव, माधव कुमार, विनोद कुमार, निजी विद्यालयों के प्रधान रेखा सिंह, जीवेश नंदन सिंह, जेपी सिंह, संजीव कुमार सिंह, प्रभाकर कुमार झा को भी सम्मानित किया गया. जबकि
जीविका समूह के चंद्रकला देवी, सुलेखा देवी, अंजनी कुमार एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अनिता कुमारी, सुनीता कुमारी, नूतन कुमारी भारती सिंह, पुष्पा कुमारी , इंदु कुमारी सरिता कुमारी आदि को सम्मानित किया गया. साथ ही डीपीएम, एमडीएम शैलेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, सीडीपीओ किरण कुमारी, मीना सिंह, कामिनी कुमारी, जिला समन्वयक अंबुज कुमार, आशुतोष कुमार, डीपीएम जीविका ,अजीत कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र प्रधान अनिता कुमारी, प्रभारी डीपीओ आईसीडीएस राज ऐश्वर्या श्री और उप विकास आयुक्त को भी सम्मानित किया गया.