Breaking News

नयागांव नाव हादसा : आज तीन शव बरामद, हादसे में आधा दर्जन की गई जान

लाइव खगडिया (मुकेश कुमार मिश्र) : मंगलवार की शाम जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत जोरावरपुर पंचायत के नयागांव सीढ़ी घाट के समीप गंगा की उपधारा में नाव हादसे में 6 लोगों की मौत हुई है. उल्लेखनीय है कि घटना के बाद कल ही तीन शवों को बरामद किया गया था. जबकि बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने हादसे के बाद से लापता तीन अन्य लोगों का शव भी बरामद कर लिया है. 

गौरतलब कि हादसे के बाद मंगलवार को दरियापुर भेलवा पंचायत के नयागांव हरिजन टोला निवासी 50 वर्षीय उर्मिला देवी देवी (पति स्वर्गीय कारे लाल दास), नयागांव सिरया टोला निवासी शंभु पंडित के पुत्र 18 वर्षीय प्रभात कुमार उर्फ दिलखुश एवं नयागांव सतखुट्टी निवासी पंकज सिंह का शव ग्रामीण एवं एसडीआरएफ के द्वारा बरामद किया गया था. जबकि बुधवार को एसडीआरएफ की टीम ने हादसे में लापता नयागांव सतखुट्टी निवासी मृदुल सिंह के पुत्र 40 वर्षीय संतोष कुमार सिंह उर्फ कारे सिंह, नयागांव हरिजन टोला निवासी निवासी अवध दास की पुत्री 17 वर्षीय श्वेता कुमारी एवं मुकेश दास की पुत्री 18 वर्षीय नूतन कुमारी का शव बरामद किया. बरामद किये गए सभी शवों को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंप दिया गया है. साथ ही मृतक के परिजनों को सीओ अंशु प्रसून ने अनुग्रह अनुदान के तहत चार -चार लाख का चेक प्रदान किया है. 

नाव हादसा में आधा दर्जन की मौत से जोरावरपुरा पंचायत एवं दरियापुर भेलवा पंचायत में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक के परिजनों के चित्कार से वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो जा रही है. घटना से परबत्ता प्रखंड में शोक की लहर है. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि दियारा से खेती कर खाद्य, बीज, पशु चारा लेकर किसान नाव पर सवार होकर वापस लौट रहे थे. डीजल चालित नाव जर्जर हालत में था. जिसमें पानी धीरे-धीरे प्रवेश करने लगा था और कुछ पानी को नाव से बाहर भी निकाला गया था. उसके बाद पुनः नाव को चालू किया गया. लेकिन नाव थोड़ी दूर आगे बढते ही एकाएक गंगा की उपधारा में समा गया.


Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!