Breaking News

आरटीआई कार्यकर्ता की निर्मम हत्या के विरोध में रखा गया सामूहिक उपवास

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : मधुबनी के आरटीआई कार्यकर्ता सह पत्रकार बुद्धिनाथ झा उर्फ अविनाश झा की निर्मम हत्या के विरोध में सोमवार को खगड़िया शहर के बापू पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के सामने बिहार राज्य सूचना अधिकार जागरूकता मंच के द्वारा सामूहिक उपवास का आयोजन किया गया. मौके पर मधुबनी के आरटीआई कार्यकर्ता बुद्धिनाथ झा हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने, मृतक के परिजन को 2.5 लाख का मुआवजा देने, मधुबनी सहित राज्य के फर्जी क्लिनिक व नर्सिंंग होम की जांच के लिए अभियान चलाने, लोक सूचना पदाधिकारी व प्रथम अपीलीय पदाधिकारी के कार्यों की समीक्षा करने और लापरवाह व गैर जबावदेह कर्मियों व अधिकारियों को दंडित करने, सूचना अधिकार कार्यकर्ताओं पर दायर फर्जी मुकदमे को वापस लेने आदि की मांग ऱखी गई. 

इस अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता मनोज कुमार मिश्र, अजिताभ सिन्हा, मधुवाला देवी महेन्द्र सिंह, अमरजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार, सौरव कुमार, उमेश ठाकुर, आनंद राज, राहुल कुमार, डॉ कमल किशोर यादव, ईश्वर चन्द भगत, धर्मेन्द्र कुमार, उदय शंकर, सुधीर सिंह आदि मौजूद थे.


Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!