सीएसपी संचालक से 3 लाख 45 हजार की लूट
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार करना – कुल्हड़िया पथ पर सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे एक सीएसपी संचालक से बदमाशों ने 3 लाख 45 हजार लूट लिया है. बताया जाता है कि बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर बाइक की डिक्की में रखे नगदी को लूट लिया है.
भरसों गांव में भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केंद्र चलाने वाले संचालक संजय कुमार ने बताया है कि वे इसी रास्ते से रोजाना जाते रहे थे और आज भी वे बैंक से रुपया निकाल कर अपने घर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान करना – कुल्हडिया सडक पर पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उन्हें धक्का मारकर गिरा दिया. जिसके बाद देसी कट्टा सटाकर डिक्की में रखे रुपए लूटकर महेशलेट मोड़ की तरह भाग गया. घटना के बाद परबत्ता थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बताया जाता है कि करना- कुल्हडिया सड़क पर दिन-प्रतिदिन अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसे में लोगों उक्त सड़क पर पुलिस की चौकसी बढ़ाने की जरूरत बता रहे हैं.