भगवान श्रीकृष्ण का प्राकट्य समस्त जीव के लिए कल्याणकारी : आचार्य विजय झा

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के जोरावरपुरा पंचायत अंतर्गत राजपूत टोला नयागांव में श्री श्री 108 भागवतसप्ताह ज्ञान यज्ञ में भक्ति की सरिता बह रही है. वहीं कथा वाचक कन्हैयाचक गांव निवासी आचार्य विजय कुमार झा के मुखारविंद से श्रोतागण भगवान नाम का रसपान कर रहे हैं. शनिवार को भागवतसप्ताह के पांचवें दिन कथा वाचक आचार्य विजय कुमार झा ने भगवान श्री कृष्ण अवतार पर चर्चा करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण का प्राकट्य समस्त जीव जगत के लिए परम कल्याणकारी हैं. क्योकि अधर्म अन्याय, अभियान, अत्याचार का शमन परमात्मा स्वयं करते हैं. श्रीमद् भागवत पुराणों में श्रेष्ठ हैं. इसमें भक्तिभाव पूर्वक राधाकृष्ण की उपासना का प्राधान्य हैं. कृष्णाष्टमी व्रत के साथ भागवत कथा के श्रवण से पूर्व जन्मों के पाप कटते हैं और जीव का उद्धार हो जाता है. लोगों को सुख, शांति, श्रद्धा, शक्ति, विश्वास, मुक्ति राधे श्याम की भक्ति से मिलता है.
कार्यक्रम के दौरान ‘भगवान श्रीकृष्ण के गोकुल में आनंद भयों जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की’ जैसे भजन सुनकर श्रद्धालु आनंदित हो रहे हैं. कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालु फल, मिठाई व मिश्री भी लूटाते दिखे. वहीं श्रोता जमकर ठुमके लगाए. कार्यक्रम को लेकर धर्म मंच के साथ श्रोता पंडाल को सजाया गया था. वहीं लोगों ने जमकर अबीर एवं गुलाल उड़ाये. वहीं नामचीन संगीत कलाकार राजीव सिंह की भक्ति संगीत सुन श्रोता आनंदित हो रहे थे. तबला पर उनका मृदुल सिंह साथ दे रहे थे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform