Breaking News

खगड़िया के ऐतिहासिक गोशाला मेला का एसपी ने किया उद्धाटन

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के ऐतिहासिक गोशाला मेला का उद्घाटन शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा फीता काटकर किया गया. वहीं पुलिस अधीक्षक ने गौ पूजन कर मेला की शुरुआत किया. उल्लेखनीय है कि 133 वर्षों के जिले के गोशाला मेला का गौरवशाली अतीत रहा है.

मेले का मुख्य आकर्षण दंगल प्रतियोगिता होता है. जिसमें दूसरे प्रदेशों से भी पहलवान भाग लेते हैं. मेला में मीना बाजार, खेल-तमाशा, मौत का कुआं, झूला आदि लोगों के आकर्षण का केन्द्र होता है. इस वर्ष मेला एक सप्ताह तक चलेगा. जबकि बीते वर्ष कोरोना के कारण गौशाला मेला का आयोजन टाल दिया गया था. इस वर्ष सुरक्षा के मद्देनजर मेले में 36 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है. जिससे मेले की निगरानी की जा रही है. 

साथ ही काष्ठ के सामानों के मामले में भी गोशाला मेला अपनी एक अलग पहचान रहता है और महीनों तक यहां काष्ठ सामानों की जमकर बिक्री होती है. इस वर्ष मेले में भजन, श्री राम कथा एवं संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, गौशाला कमेटी के सदस्य अनिरूद्ध जालान, नरेंन्द्र गोयनका, प्रदीप दहलान, महेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.


Check Also

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

धूमधाम से मनाया जाएगा श्री चित्रगुप्त पूजनोत्सव

error: Content is protected !!