
खगड़िया : नशे के खिलाफ पुलिस ने चलाया विशेष जागरूकता अभियान
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : शराबबंदी कानून को और अधिक सख्त बनाने की दिशा में जिले की पुलिस प्रशासन ठोस कदम उठाते हुए एक्शन मोड में आ गया हैं. साथ ही शराब के दुष्प्रभाव को लेकर भी पुलिसकर्मियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
एक तरफ जहां शराब व तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान को तेज कर दिया गया है, वहीं चौकीदारों का भी परेड करा उन्हें आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया है. शराबबंदी कानून को और अधिक प्रभावकारी बनाने के लिए सूचना तंत्र को मजबूत बनाने व सूचना पर त्वरित छापेमारी करने का निर्देश पुलिस अधिकारियों को एसपी अमितेश कुमार ने दिया है.
इधर नशा के खिलाफ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मंगलवार को जिले भर में 12 बजे से 2 बजे के बीच विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. इस क्रम में सभी थाना व ओपी अध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र के मुख्य बाजारों एवं बार-बार शराब से संबंधित कांड सामने आने वाले क्षेत्रों में बैनर व पोस्टर के साथ फ्लैग मार्च किया. साथ ही शराब सेवन से होने वाले शारीरिक व सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में ध्वनी विस्तार यंत्र से बताया गया.