Breaking News

चिन्हित 215 छठ घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : लोक आस्था का महापर्व छठ में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से जिलास्तरीय पदाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, कार्यपालक पदाधिकारियों सहित अंचलाधिकारियों के साथ सोमवार को समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई. वहीं बताया गया कि छठ पर्व के अवसर पर शांति-व्यवस्था कायम रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की जा रही है. साथ ही संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ पर्व के अवसर पर 10 और 11 नवंबर को अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहकर पूरी जिम्मेदारी से निर्धारित दायित्व का निष्पादन करें. साथ ही कोविड प्रोटोकॉल के तहत लोगों को घाट पर अनुकूल व्यवहार अपनाने हेतु प्रेरित करने को कहा गया. वहीं अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करते हुए छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा का ख्याल रखने का निर्देश दिया गया. 

वहीं बताया गया कि व्रतियों की सुविधा हेतु चिन्हित 215 घाटों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी संवेदनशील घाटों पर संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा गोताखोरों को तैनात किया जाएगा. संवेदनशील घाटों पर दंडाधिकारी अपने साथ अंचलाधिकारी द्वारा तैनात किए गए गोताखोरों को रखेंगे, ताकि आपात स्थिति में उनका उपयोग किया जा सके.

वहीं जिलाधिकारी ने अतिसंवेदनशील घाटों एवं अन्य छठ घाटों की साफ-सफाई के अलावा घाटों के संपर्क मार्ग को दुरुस्त करने, घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, छठ व्रतियों के लिए वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाने, खतरनाक घाटों के चिन्हीकरण और बैरीकेडिंग, साइनेज लगाने, कंट्रोल रूम बनाने, छठ व्रतियों की सुविधा एवं सुरक्षा व कोविड अनुकूल व्यवहार के अनुपालन हेतु भी माइकिंग कराने की व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश देते हुए कहा कि नदियों के बढ़े हुए जलस्तर की निगरानी आवश्यक है, ताकि खतरनाक घाटों पर छठव्रतियों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जा सके. साथ ही अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में छठ घाटों पर कराए जा रहे कार्यो एवं विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया . 

छठ घाटों पर वाहनों के भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यकतानुसार ड्रॉप गेट बनाने और बड़े घाटों पर पार्किंग की व्यवस्था करने हेतु भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिया. प्रमुख जगहों एवं घाटों पर यातायात की सुचारू व्यवस्था के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त करने की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारियों को सौंपी गई. संवेदनशील घाटों पर मेडिकल टीम के साथ स्ट्रेचर की व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया. साथ ही अति संवेदनशील घाटों पर एंबुलेंस की तैनाती व अस्पतालों में आपातकालीन चिकित्सा सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रखने का निर्देश दिया गया. सिविल सर्जन को आकस्मिक स्थिति हेतु सभी अस्पतालों को एलर्ट मोड में रखने का निर्देश दिया गया है.

डीएम के द्वारा विभिन्न घाटों पर नदियों में बैरिकेडिंग कराने एवं घाटों पर पेयजल, शौचालय, बिजली आपूर्ति , मेडिकल टीम, फायर ब्रिगेड आदि से संबंधित अधिकारियों को भी सक्रिय एवं तत्पर रहने का निर्देश दिया गया है. जिलाधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी, नगर निकायों एवं अंचलाधिकारियों को संवेदनशील घाटों की साफ-सफाई, कीचड़युक्त संपर्क पथों को दुरुस्त करने, पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करने, वस्त्र बदलने के लिए चेंजिंग रूम बनाने, खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग, चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था का निर्देश दिया.

छठ पर्व के अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. जिलाधिकारी ने नदियों में जल के स्तर को देखते हुए एसडीआरएफ की पर्याप्त टीमों की तैनाती एवं नदियों में गश्ती करने का भी निर्देश दिया. जिसको लेकर गोगरी और खगड़िया में एसडीआरएफ की टीम प्रतिनियुक्त की गई. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को 30 होमगार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं. छठ के दौरान जिलाधिकारी ने निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगाने का निर्देश दिया.

बैठक में अभिलाषा शर्मा, अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव, सिविल सर्जन डॉक्टर अमरनाथ झा, अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सुमित कुमार, वरीय उप समाहर्ता चंदन कुमार, टेश लाल सिंह, विजय कुमार, गोगरी के अपर अनुमंडल पदाधिकारी चंद्र किशोर सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव कुमार गुप्ता एवं सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे.


Check Also

दिल्ली के विधायक का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

दिल्ली के विधायक का अपने पैतृक गांव पहुंचने पर भव्य स्वागत

error: Content is protected !!