Breaking News

दहेज में बुलेट के खातिर विवाहिता की हत्या, मृतका की मां का आरोप

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : एक फौजी पर बीएमपी में कार्यरत पत्नी की गला दबाकर कर हत्या करने का आरोप लगा है. घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने मड़ैया पुलिस को दी और सूचना मिलते ही मड़ैया के थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं. साथ ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. 

घटना मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया गांव की बताई जा रही है. मृतका प्रतिक्षा कुमारी की माता रेणु देवी ने मड़ैया थाना में आवेदन देकर हत्या का आरोप अपनी बेटी के पति समेत सास, ससुर, भैसुर एवं अन्य पर लगाया है. आवेदन में बताया गया है कि प्रतिक्षा की शादी 2019 में मड़ैया थाना क्षेत्र के अररिया निवासी अंकित कुमार से हिन्दू रिति रिवाज से हुआ था और शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के द्वारा दहेज में बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी. मोटरसाइकिल नहीं मिलने के कारण उसकी बेटी को दामाद, सास व ससुर मारपीट करते थे. वहीं बताया गया है कि गुरुवार सुबह भी मोटरसाइकिल की मांग को लेकर काफी विवाद हुआ था. इसस दौरान प्रतिक्षा की गला दबाकर कर हत्या कर दिया गया. बताते चलें कि मृतका का नैहर भागलपुर जिला के श्रीरामपुर था. इधर मड़ैया थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार रतन ने बताया है कि घटना की सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही मृतका की माता रेणु देवी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है.


Check Also

मड़ैया ऑटो एजेंसी में शिक्षकों के लिए ‘गुरु दक्षिणा ऑफर’

मड़ैया ऑटो एजेंसी में शिक्षकों के लिए ‘गुरु दक्षिणा ऑफर’

error: Content is protected !!