
दुर्गा पूजा समितियों पर प्राथमिकी मामले को लेकर नेताओं के शिष्टमंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : नगर क्षेत्र में विभिन्न दुर्गापूजा समितियों के द्वारा प्रतिमा विसर्जन के स्थल विवाद में श्रद्धालुओं पर की गई प्राथमिकी में वर्णित गलत तथ्यों की ओर पुलिस अधीक्षक का ध्यान पांच सदस्यीय शिष्टमंडल के द्वारा आकृष्ट कराया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता संजय खंडेलिया ने बताया है कि उनके नेतृत्व में पांच सदस्यीय शिष्टमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन सौंपा है और पुलिस कारवाई के पहले वरीय पदाधिकारी से आवेदन में वर्णित तथ्यों के गहन जांच की मांग की गई है.
बताया जाता है कि शिष्टमंडल में भाजपा नेता संजय खंडेलिया, सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन कुमार, बजरंग दल के जिला सह संयोजक अंजनी कुमार शामिल थे. सदस्यों ने बताया है कि एसपी ने विषय की गंभीरता को देखते हुए तुरंत संज्ञान लिया है और आश्वस्त किया गया है कि घटनाक्रम की जांच किसी वरीय पदाधिकारी से वे अपनी देखरेख में करवाएंगे. साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा धैर्य और संयम रखने की बातें कहते हुए कहा गया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. भाजपा नेता संजय खंडेलिया ने मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक के साथ सार्थक वार्ता होने की बातें कही हैं.