
146वीं जयंती पर याद किए गए लौह पुरूष सरदार पटेल
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में रविवार को देश के पूर्व गृहमंत्री व उप-प्रधानमंत्री लौहपुरुष भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की 146वीं जयंती मनाई गई, साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को भी उनके पुण्यतिथि पर नमन किया गया.
मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने कहा कि सरदार पटेल के कुशल नेतृत्व में ही आज़ादी के बाद देश के सभी राजे-राजवाड़े को राष्ट्र में विलय करवाया गया था. इसलिए ही सरदार पटेल को आधुनिक भारत का निर्माता कहा जाता है. साथ ही उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन को भी राष्ट्र के लिए समर्पित बताया. मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव नीलम वर्मा, जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा, जिला प्रवक्ता अरविंद मोहन, युवा जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विक्रम यादव, जिप के पूर्व सदस्य विद्यानंद दास, मुन्नी देवी, विकाश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.