Breaking News

जिप सदस्य पद पर कृष्णा कुमारी यादव की बड़ी जीत, रिमझिम कुमारी ने भी मारी बाजी



लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : जिले के बेलदौर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 11 एवं 12 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य को हार का मुंह देखना पड़ा है और यहां बदलाव की बयार दिखी है. क्षेत्र संख्या 11 से जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने 8105 मतों से जीत हासिल की है. कृष्णा कुमारी यादव को कुल 15019 एवं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी लता कुमारी को कुल 6914 मत मिले हैं. जबकि क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद सदस्य पद पर रिमझिम कुमारी ने बाजी मारी है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जुली देवी को 4378 मतों से पराजित किया है. रिमझिम कुमारी ने कुल 11007 एवं जुली देवी ने कुल 6629 मत हासिल किया है.

उधर कई निवर्तमान मुखिया भी चुनाव हार गए हैं. हालांकि कई मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में सफल भी रहे हैं. रविवार को हुए पांचवें चरण के पंचायत चुनाव के बाद मंगलवार की सुबह बाजार समिति में बेलदौर प्रखंड के 15 पंचायतों की मतगणना शुरू हुई. मतगणना के उपरांत महिनाथ नगर पंचायत से मुखिया पद पर दिनेश यादव निर्वाचित हुए हैं. उन्हें 1157 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जयकरण शर्मा को 669 मतों से ही संतोष करना पड़ा है. माली पंचायत की मुखिया शोभा देवी बनी हैं. शोभा देवी को 1122 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी नर सिंह नारायण यादव को 945 मत ही मिले हैं.

दूसरी ओर इतमादि पंचायत के मुखिया हिटलर शर्मा कुर्सी बचाने में सफल रहे हैं. उन्होंने एक कड़े मुकाबले में 42 मतों से कैलाश पटेल को हराया है. हिटलर शर्मा को 878 एवं कैलाश पटेल को 836 मत प्राप्त हुआ है. पचौत पंचायत से वीणा देवी फिर से मुखिया बनी है. उन्हें 1111 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अभिलाषा देवी ने 1017 मत प्राप्त किया है. बेला नौबाद के मुखिया गौरी शंकर शर्मा बने हैं. गौरी शंकर शर्मा को 1689 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुंजन देवी ने 963 मत प्राप्त किया है. इसी तरह से बोबिल पंचायत की निवर्तमान मुखिया संगीता देवी ने फिर से बाजी मार ली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रंजू देवी को 362 मतों से हराया है. जबकि तेलिहार के निवर्तमान मुखिया अनिल सिंह दुबारा मुखिया चुने गए हैं. उन्होंने विजय कुमार को हराया है. इधर पिरनगरा पंचायत की मुखिया मंजू देवी बनी है. मंजू को 2263 मत मिला है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी गुलाब देवी ने 1359 मत प्राप्त किया है.


कुर्वन पंचायत से मुखिया पद पर रजनीकांत राहुल ने सुनील शर्मा को 965 मतों से हराया है. रजनीकांत राहुल को 2226 एवं सुनील शर्मा को 1261 मत मिला है. सकरोहर पंचायत से बवीता सम्राट ने अपने निकतम प्रतिद्वंदी शशिकला देवी को 70 मतों से मात दी है. बवीता देवी को कुल 1042 एवं शशिकला देवी को 972 मत मिले हैं. चोढ़ली पंचायत से शहनाज बेगम ने मुखिया पद पर बाजी मारी है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शहनाज खातून को 326 मतों से हराया है. शहनाज बेगम को 1566 एवं शहनाज खातून को 1240 मत मिले हैं. बलैठा पंचायत से मुखिया पद पर वीरेन्द्र सहनी ने उमा देवी को 567 मतों से पराजित किया है. वीरेन्द्र सहनी को 1821 एवं उमा देवी को 1254 मत मिला है. डुमरी पंचायत से मुखिया पद पर डोली कुमारी को जीत मिली है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी विभा पटेल को 1652 मतों से शिकस्त दी है. डोली कुमारी को 3549 एवं विभा पटेल को 1897 मत मिला है. दिघौन पंचायत से रूविया देवी ने सरिता देवी को 30 मतों से मात देकर मुखिया बनी हैं. रूविया देवी को 1897 एवं सरिता देवी को 1823 मत मिला है. जबकि कैंजरी पंचायत से चम्पा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पचिया देवी को 779 मतों से पराजित कर मुखिया बनी हैं. चम्पा देवी ने 2508 एवं पचिया देवी ने 1729 मत प्राप्त किया है.

देखें, बेलदौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया पद का परिणाम

देखें, बेलदौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य पद के परिणाम

देखें, बेलदौर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के सरपंच पद का परिणाम



Check Also

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

सांसद ने किया बेलदौर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण

error: Content is protected !!