मछुआरों के साथ बदमाशों द्वारा मारपीट, रूपये छीनने का भी आरोप
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र अंतर्गत तेमथा करारी दियारा में मछली मार रहे मछुआरों के साथ कुछ बदमाशों के द्वारा मारपीट किये जाने एवं रुपए छीन लेने का मामला प्रकाश में आया है.
घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने दो युवकों को पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया है कि ग्रामीणों के द्वारा सौंपे गए युवक की पहचान भागलपुर जिला के बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले कुंज बिहारी के पुत्र अवध बिहारी एवं दूसरा श्रीरामपुर ठुठ्ठी के उत्तम कुमार झा के रूप में किया गया है.
साथ ही उन्होंने बताया कि इन दोनों के पास से एक देसी कट्टा एवं खोखा भी बरामद किया गया है. श्रवण कुमार के लिखित आवेदन पर मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की तैयारी चल रही थी. पुलिस ने बताया है कि दोनों युवकों के अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.