मतगणना व निर्वाचन कार्य में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में गोगरी प्रखंड के जिला परिषद संख्या 13 एवं 14 के 13 पंचायतों के विभिन्न पदों की मतगणना बाजार समिति स्थित मतगणना कक्षों में निर्धारित थी. जिसको लेकर मतगणना कार्य में बड़ी संख्या में कर्मियों को मतगणना कक्षों में लगाया गया था. इस दौरान 11 कर्मी अनुपस्थित पाए गए. ऐसे में जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर मतगणना में अनुपस्थित रहने वाले कर्मियों से कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राजन कुमार के द्वारा स्पष्टीकरण पूछा गया है.
इस क्रम में 3 मतगणना पर्यवेक्षक पंकज कुमार राय, (प्रखण्ड शिक्षक, म.वि.टिमापुर लगार), दिलीप कुमार भगत (सहायक शिक्षक, म.वि.बैसा), अंकित कुमार (शाखा प्रबंधक, दक्षिण ग्रामीण बैंक बहादुरपुर) एवं 2 मतगणना माइक्रो-ऑब्ज़र्वर पवन कुमार (बिहार ग्रामीण बैंक बहादुरपुर), अमरीश कुमार (प्रबंधक, IDBI बैंक) का नाम शामिल है. साथ ही 6 मतगणना सहायक वन्दना कुमारी (प्रखण्ड शिक्षक, म.वि.पिपरपंती), रीना कुमारी (सहायक शिक्षक, म.वि.फतेहपुर), अनामिका कुमारी (सहायक शिक्षक, म.वि.फतेहपुर), पदमा कुमारी सिन्हा (शिव नारायण राम पंसारी बालिका इंटर स्कूल), नीरज कुमार (क्लर्क, चौथम), प्रभु लाता कुमारी (सहायक शिक्षक (रामलखन हाई स्कूल बलतारा) से भी स्पष्टीकरण पूछा गया है.
दूसरी तरफ बेलदौर प्रखंड के पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में 24 अक्टूबर के मतदान को लेकर पोलिंग पार्टी, पीसीसीपी पार्टी को निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेलदौर के कार्यालय में योगदान करना था और आवश्यक सामग्रियां प्राप्त करनी थी. वहां भी बड़ी संख्या में कर्मी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए. मामले पर उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिसके बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बेलदौर के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार के द्वारा अनुपस्थित कर्मियों से योगदान नहीं करने को लेकर स्पष्टीकरण पूछा गया है. बताया जाता है कि अनुपस्थित कर्मियों से संतोषजनक जवाब नहीं प्राप्त होने पर उनपर विभिन्न सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी.