सरपंच व उनके समर्थकों को विजयी जुलूस निकालना पड़ा मंहगा, मामला दर्ज
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के गोगरी प्रखंड के बलतारा पंचायत में आदर्श चुनाव अचार संहिता उल्लंघन करने एवं बिना कोई वैध अनुमति के विजय जुलूस निकालने के आरोप में बलतारा पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच व उनके पति एवं 100 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. गौरतलब है कि डीजे की धुन पर विजयी जुलूस निकालने का वीडियो सोशल साइट पर भी वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अमीतेश कुमार ने निर्देश पर मामला दर्ज किया गया.
मिली जानकारी के अनुसार पौरा ओपी अध्यक्ष सूर्य नारायण मंडल के लिखित आवेदन के आधार पर सक्षम प्राधिकार के अनुमति के बगैर डीजे की धुन पर बलतारा गांव में विजयी जुलूस निकालने के आरोप में बलतारा के नवनिर्वाचित सरपंच बंटी देवी व उनके पति उदय सिंह एवं 100 अज्ञात लोगों के विरूद्ध गोगरी (पौरा ओपी) थाना में शनिवार को भा.द.वि. की धारा 143/188/290 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है.