बूढ़ी गंडक में भाई-बहन सहित तीन डूबे, एक का शव बरामद व दो लापता
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र के जलकौड़ा के तिरासी घाट के समीप बूढ़ी गंडक नदी में स्नान के दौरान एक ही परिवार के तीन सदस्यों के डूबने की खबर है. जिसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि दो लापता बताया जा रहा हैं. जिसकी एसडीआरएफ की टीम तलाश कर रही है. डूबने वालों में जिले के सदर प्रखंड के माड़र गांव के भाई-बहन 21 वर्षीय रोशन गांधी व 20 वर्षीय रोशनी कुमारी सहित उनके संबंधी तेतराबाद टोला के 20 वर्षीय माधुरी कुमारी का नाम बताया जाता है. खबर है कि डूबे रोशन का शव बरामद कर लिया गया है. जबकि लापता दोनों युवतियों की खोजबीन जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार भाई-बहन रौशन व रोशनी श्राद्धकर्म में भाग लेने अपने रिश्तेदार के यहां तेतराबाद आये थे. इस बीच श्राद्धकर्म के तीसरे दिन शनिवार को परिवार के सदस्यों के साथ सभी गंडक नदी में स्नान को गए थे. इस दौरान तीनों गहरे पानी में चले गए. घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और लापता की तलाश में जुट गई. इधर घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform