सड़क पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आने से महिला की मौत
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नन्हकू मंडल टोला के समीप एनएच 31 पार करने के दौरान बाइक की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका नन्हकू मंडल टोला निवासी वालकेश्वर पासवान की पत्नी 52 वर्षीय बुलन्ती देवी बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला मनीजरा लाने के लिए सड़क पार कर रही थी. इस दौरान तेज रफ्तार की मोटरसाइकिल ने उन्हें धक्का मार दिया. जिससे बुलन्ती देवी सहित मोटरसाइकिल चालक घायल हो गये. जिन्हें स्थानीय लोगों के द्वारा सदर अस्पताल लाया गया. जहां उपचार के क्रम में बुलन्ती देवी की मौत हो गई. जबकि मोटरसाइकिल चालक का उपचार चल रहा था.
महिला की मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया. इधर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान, जदयू के जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री आदि ने जिला प्रशासन से मृतका के आश्रित को अनुग्रह अनुदान योजना का लाभ देने की मांग की है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform