Breaking News

खगड़िया बंद : वामपंथी व राजद सहित कई दलों के कार्यकर्ता उतरे सड़कों पर

लाइव खगड़िया : मुजफ्फरपुर के चर्चित बालिका गृह कांड एवं बिहार में बढ़ती दलित उत्पीड़न के खिलाफ वामपंथी दलों द्वारा आहूत बिहार बंद के तहत जिले में बंद की सफलता को लेकर गुरूवार को सुबह से ही वाम दलों के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये.इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की जाती रही और कार्यकर्ता शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए दुकानों को बंद कराते दिखे.

वाम दलों के द्वारा आहूत बंद को स्वराज अभियान व हम का समर्थन पूर्व में ही मिल चुका था.वहीं राजद व कांग्रेस ने भी बाद में बंद के समर्थन कर दिया है.ऐसे में राजद,कांग्रेस, हम व स्वराज अभियान के कार्यकर्ता भी जत्थों में सड़क पर उतर कर विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर बंद की सफलता के लिए पसीने बहाते दिखे.वहीं बंद समर्थकों के द्वारा शहर के राजेन्द्र चौंक पर मार्ग को अवरूद्ध कर दिये जाने से लोगों को परेशान देखा गया.गौरतलब है कि नाग पंचमी का त्योहार की खरीददारी के लिए बाजार में सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी.खासकर शहर के स्टेशन रोड में पर्व की सामग्रियों की अस्थाई दुकानें बुधवार से ही अटी पड़ी थी.बंद का प्रभाव दुकानदार व ग्राहकों को झेलना पड़ रहा है.जबकि बलुआही बस स्टैंड के के एचएच 31 को भी बंद समर्थकों के द्वारा जाम कर दिये जाने सें सड़क पर वाहनों की कतार लग गई है.जिससे इस मार्ग पर भी आवागमन बाधित है.इसके पूर्व वाम दलों के कार्यकर्ताओं के द्वारा बुधवार की शाम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बंद की सफलता को लेकर मशाल जुलूस भी निकाला गया था.बंद समर्थकों के बीच वाम नेता प्रभाशंकर सिंह,सीपीआई के जिला सचिव प्रभाकर प्रसाद सिंह,एसयूसीआई के जितेंद्र कुमार,सीपीआई माले के अभय वर्मा,सीपीआईएम के जिला सचिव संजय सिंह,स्वराज अभियान के गौतम गुप्ता, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा  जिलाध्यक्ष संजय यादव,एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष अभिषेक विद्रोही,जिला सह सचिव केशव कुमार,राजद के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार,अमित कुमार पप्पू आदि सड़कों पर दिखें.दूसरी तरफ जिले के महेशखुंट-सोनवर्षा घाट के एनएच 107 के करूआ मोड़ के पास वाम कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क को अवरूद्ध किये जाने की खबर है.वहीं बंद का असर परबत्ता बाजार में भी दिख रहा है.

यह भी पढें : विधि-व्यवस्था पर IG ने व्यक्त किया संतोष,लंबित कांडों के निष्पादन पर विशेष बल

Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!