जन्मदिन पर कर गए ऐसा कि किसी को मिल गई नई जिन्दगी
लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : वैसे तो अमूमन जन्मदिन पर केक काट जश्न मनाया जाता है. लेकिन जिले के एक युवा अपने जन्मदिन पर ऐसा कुछ कर गये कि किसी अन्य को नई जिन्दगी मिल गई.
दरअसल सदर अस्पताल में इलाजरत अमृता नाम की एक छोटी सी बच्ची के लिए रक्त की जरूरत थी और उनके परिजन रक्त की उपलब्धता को लेकर दो दिनों से परेशान थे. मामले की जानकारी वार्ड पार्षद रणवीर कुमार तक पहुंची और बच्ची को सहयोग करने को लेकर वे सक्रिय हो गए. जिसके बाद टीम मनोहर रक्त वीर के सक्रिय सदस्य छात्र नेता रौशन कुमार व सुजीत कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और इलाजरत बच्ची के लिए रक्तदान किया.
वहीं रौशन ने बताया कि आज उनका जन्मदिन है और इस अवसर पर किसी जरूरतमंद को उनका रक्त काम आ गया, यह उनके लिए सौभाग्य की बात है. साथ ही उन्होंने सेवा करने के अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को मदद का संकल्प लेने की आज जरूरत है. वहीं उन्होंने युवाओं से रक्तदान करने की अपील किया.