गांव की सरकार : एक ऐसा गांव जो तीन पंचायतों को दे गया है मुखिया
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का परिणाम घोषित हो चुका है और इस चुनाव में जिले के परबत्ता प्रखंड का भरतखंड गांव राजनीतिक रूप से एक अलग पहचान छोड़ गया है. इस गांव की मिट्टी ने इस क्षेत्र के तीन पंचायतों को मुखिया दिया है. खजरैठा पंचायत से पहली बार यदुवंश नगर भरतखंड निवासी अनुपमा कुमारी 30 मतो से निर्वाचित हुई हैं. वहीं सौढ दक्षिणी पंचायत से भरतखंड निवासी विनीता देवी को 26 मतों से जीत मिली है.
उधर एक रोमांचक मुकाबले में सौढ़ उत्तरी पंचायत से संजना देवी ने दूसरी बार जीत हासिल की है. गौरतलब है कि संजना देवी का घर सौढ़ दक्षिणी पंचायत के भरतखंड ड्योढ़ी ही है. संजना देवी 1147 मतों से विजयी रही हैं. इस तरह खजरैठा, सौढ़ दक्षिणी एवं सौढ़ उत्तरी पंचायत की जनता ने भरतखंड के तीन महिलाओं को मुखिया पद का ताज सौंपा है. हलांकि तीनों निर्वाचित मुखिया के लिए अपने -अपने क्षेत्र का विकास करना किसी चुनौती से कम नहीं होगा.
संतोष भारद्वाज, निर्भय मिश्रा, अक्षय, अभय , खोखा बाबू, निक्कू, गुड्डू आचार्य, शमशाद आलम, ताहिर, संजीव कुमार, संत सिंह, नटवर, प्रेमराज आनंद उर्फ़ चिक्कु, रामदेव यादव, बालो यादव, पृथ्वी जायसवाल आदि का मानना हैं कि ऐतिहासिक भरतखंड की धरती पर विकास की गाथा लिखने का सुनहरा अवसर है. ऐसे में देखना दीगर होगा कि एक ही गांव की तीनों नवनिर्वाचित महिला मुखिया अपने-अपने क्षेत्र को विकास के किस मुकाम पर पहुंचाती हैं.