विधि-व्यवस्था पर IG ने व्यक्त किया संतोष,लंबित कांडों के निष्पादन पर विशेष बल
लाइव खगड़िया : भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुशील मानसिंह खोपड़े जिले में अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लंबित कांडों की समीक्षा किया.मौके पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी,दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहित जिले के पुलिस निरीक्षक मौजूद थे.समीक्षा के दौरान जिले में करीब एक हजार से ज्यादा कांडों के लंबित होने के बातें सामने आने पर पुलिस महानिरीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र के थानों को चिन्हित कर अनुसंधानकर्ताओं के साथ कांड की समीक्षा करने एवं उसके निष्पादन की दिशा में सार्थक प्रयास करने की बातें कहीं.साथ ही उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कांडों के निष्पादन में अनुसंधानकर्ता की लापरवाही एवं थानाध्यक्ष की उदासीनता मुख्य बाधा रहती है.ऐसे में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस निरीक्षक अनुसंधान एवं कांडों के निष्पादन में रूचि नहीं लेने वाले पदाधिकारियों को चिन्हित करते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन समर्पित करें.ताकि उनके विरूद्ध कार्रवाई की जा सके.मौके पर उन्होंने आगामी एक माह में कांडों के निष्पादन में दस प्रतिशत की वृद्धि लाने एवं कांडों को श्रेणीवत करने का निर्देश दिया.साथ ही उन्होंने कांडों को लंबित होने के कारणों की सूची तैयार कर प्राथमिकता के आधार पर कांडों के निष्पादन पर बल दिया.वहीं कांडों में वांछितों की सूची तैयार कर उसकी गिरफ्तारी का भी निर्देश देते हुए कहा कि गिरफ्तारी नहीं होने से ही अधिकांश कांड लंबित रहते हैं.जबकि अपराधिक मामले एवं विधि-व्यवस्था से संबंधित समीक्षा के क्रम में पुलिस महानिरीक्षक ने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिले में अपराधिक गतिविधि अभी नियंत्रण में हैं और विधि-व्यवस्था से संबंधित कोई गंभीर समस्या तत्काल सामने नहीं आई है.साथ ही उन्होंने इसे बरकरार रखने की आवश्यकता बताई.पुलिस महानिरीक्षक के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया.
यह भी पढें : विशेष छापेमारी अभियान में दो प्राचीन मूर्ति बरामद,लोडेड देसी कट्टा भी मिला