Breaking News

यास तूफान से प्रभावित किसानों के आवेदनों की जांच पूरा करने का निर्देश

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : कृषि विभाग, बिहार के सचिव डॉ एन श्रवण कुमार की अध्यक्षता में बाढ़ एवं अतिवृष्टि से फसल क्षति सर्वेक्षण, यास तूफान से क्षति संबंधित आवेदनों का सत्यापन एवं अन्य कृषि विषयक बिंदुओं के समीक्षा हेतु विभिन्न जिला के जिलाधिकारियों के साथ बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक किया गया. जिसमें खगड़िया के उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने भी भाग लिया. 

मौके पर कृषि विभाग के सचिव ने फसल क्षति के आंकलन के समय खड़ी फसल के क्षति के साथ उन अनाच्छादित क्षेत्रों के फसल क्षति का भी आंकलन करने का निर्देश दिया, जहां विगत 3 वर्षों में सामान्यतः फसल लगी थी और इस वर्ष अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ के कारण फसल नहीं लगाई जा सकी.

वहीं उन्होंने कहा कि अगर ऐसे क्षेत्र में वैकल्पिक फसल के तहत अन्य फसल लगाने के लिए किसानों को बीज आदि हेतु राशि उपलब्ध कराई गई है, तो इस प्रकार के किसानों को फसल क्षति का लाभ नहीं दिया जाएगा और कोई एक ही लाभ किसान को दिया जा सकता है.
इस अवसर पर बताया गया कि इस वर्ष मई में यास तूफान से बिहार में काफी क्षति पहुंची थी. इस संबंध में कृषि क्षतिपूर्ति हेतु 8 लाख से ज्यादा आवेदन 16 जिलों से प्राप्त हुए हैं. जिसके संबंध में जांच का कार्य कृषि समन्वयक कर रहे हैं और कृषि समन्वयक के पास 7.24 लाख आवेदन जांच हेतु लंबित हैं. वहीं सचिव ने डीएम से  इसकी संमीक्षा करने की बातें कही. वहीं बताया गया कि खरीफ मौसम में बिहार में खाद की भी कोई समस्या नहीं है और पर्याप्त मात्रा में खाद सभी जिलें में उपलब्ध है. 

कृषि विभाग के सचिव ने जिलाधिकारियों से अनुरोध किया कि कृषि कार्य एवं आपदा संबंधी कार्य के दौरान जिलाधिकारी विधि व्यवस्था की ड्यूटी में कृषि विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को ना लगाएं. उन्होंने किसान सलाहकारों को पंचायत निर्वाचन कार्य से अलग रखने की सलाह देते हुए अहा कि ये न तो संविदा कर्मी है और ना ही सरकारी कर्मी हैं. बल्कि वे मात्र सलाहकार हैं. ऐसी स्थिति में उनसे पंचायत निर्वाचन संबंधी कार्य नहीं लिया जाना चाहिए. समीक्षा बैठक के समापन के दौरान सचिव ने गुरूवार शाम तक फसल क्षति एवं बिना बुवाई वाले अनाच्छादित क्षेत्रों से संबंधित रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. 

इधर समीक्षात्मक बैठक के उपरांत उप विकास आयुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार को फसल क्षति प्रतिवेदन को अंतिम रूप देने और यास तूफान से प्रभावित किसानों के आवेदनों की जांच कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया है.

Check Also

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

ट्रिपल मर्डर से दहला सीमावर्ती क्षेत्र, एक ही परिवार के 3 सदस्यों की गोली मारकर हत्या

error: Content is protected !!