Breaking News

गांव की पगडंडियों पर जनसंपर्क के लिए चल पड़ी हैं महिला प्रत्याशी

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : पंचायत चुनाव को लेकर मैदान में उतरे प्रत्याशी प्रचार में जुट गए हैं. इस क्रम में महिला प्रत्याशी भी गांव की पगडंडी पर जनसंपर्क अभियान के लिए चल पड़ी हैं और चुनाव प्रचार तेज कर हो गई है. 

पंचायतों में 50 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित है और अब महिला प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए श खूब पसीने बहा रही हैं. चुनाव प्रचार को लेकर महिलाओं की टोलियां घर-घर दस्तक दे रही हैं. पोस्टर तथा बैनरबाजी के साथ प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. उधर प्रत्याशियों के हार और जीत के अटकलों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सोशल मीडिया के साथ वाहनों पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार ते हो गया है.

उधर मतदान का समय नजदीक आते ही प्रत्याशियों की नींद हराम हो रही है. खीराडीह पंचायत की मुखिया प्रत्याशी प्रियंका रानी अपनी नौ माह की पुत्री को मायके में छोड़कर चुनावी संग्राम में कूद पड़ी है तथा डम्मी ईवीएम के साथ चुनाव प्रचार को लेकर घर-घर दस्तक दे रही हैं. इस पंचायत से 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. प्रियंका रानी चुनावी संघर्ष में महिलाओं की टोली बनाकर चुनाव प्रचार में लगी हुई है.

जबकि जिला परिषद क्षेत्र संख्या 18 के प्रत्याशी सुमिता देवी राय, खजरैठा पंचायत की निर्वतमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी मनोरमा कुमारी, पंचायत समिति प्रत्याशी ब्यूटी कुमारी, मुखिया प्रत्याशी अनुपमा कुमारी, लगार पंचायत की निर्वतमान पंचायत समिति सदस्य सह समिति सदस्य प्रत्याशी नीलम कुमारी, मुखिया प्रत्याशी रतना कुमारी, सौढ उत्तरी पंचायत की निर्वतमान मुखिया सह मुखिया प्रत्याशी संजना देवी, कुल्हडिया पंचायत की मुखिया प्रत्याशी मीना देवी समेत विभिन्न पदों पर चुनाव लड रहें महिला प्रत्याशी मतदाताओं के बीच पहुंच कर जनसंपर्क अभियान तेज कर दी है. चुनाव प्रचार के दौरान महिला प्रत्याशियों में उत्साह देखा जा रहा है.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!