Breaking News

पांचवें दिन गोगरी में 69 व परबत्ता में 53 ने दाखिल किया नामजदगी का पर्चा 

लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र)  : तीसरे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन गोगरी में पांचवे दिन 69 एवं परबत्ता में 53 प्रत्याशियों ने नांमाकन कराया. मंगलवार को गोगरी में विभिन्न पदों के लिए कुल 69 अभ्यर्थियों ने अपना-अपना नामजदगी का पर्चा भरा. इस क्रम में मुखिया पद के लिए 4, सरपंच पद के लिए 7, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 2, पंच पद के लिए 22 ( 17 महिला व 5 पुरूष) एवं वार्ड सदस्य के लिए 34 (महिला 20 व पुरूष 14) प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. 

गोगरी प्रखंड मुख्यालय में विभिन्न पदों के नामांकन को लेकर अलग-अलग टेबल बनाए गए थे. तृतीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन को लेकर निर्वाची पदाधिकारी अजय कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी गौरव कुमार, मनोज कुमार, गौतम ज्ञान आदि सक्रिय नजर आए. मनरेगा भवन में मुखिया के नामांकन को लेकर बनाए गए टेबल पर निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार के समक्ष मुखिया व सरपंच पद के लिए उम्मीदवारों ने अपना-अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. इस दौरान लोगों की भीड़ लगी रही. हालांकि थोड़ी सी बारिश ने लोगों के भीड़ को तीतर बितर कर दिया. लेकिन बारिश खत्म होते ही लोगों की भीड़ एक बार फिर जमा हो गयी और नामांकन कक्ष में दाखिल अपने उम्मीदवार का इंतजार करते रहे  वहीं उम्मीदवार द्वारा नामांकन पर्चा डालकर लौटते समय हल्की नारेबाजी के साथ उनका स्वागत माला व अबीर लगाकर किया गया. वहीं गोगरी अनुमंडल कार्यालय में निर्वाचन अधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी अमन कुमार सुमन के कार्यालय कक्ष में जिला परिषद क्षेत्र संख्या 15 से पूनम देवी व मंजू देवी एवं 16 से मोहम्मद अयूब अली ने जिला परिषद प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. 

उधर परबत्ता प्रखंड में तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन के पांचवें दिन विभिन्न पदों के लिए 53 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि मुखिया पद के 6 (सभी पुरुष), सरपंच पद के लिए 2 ( 1 महिला व 1 पुरुष ) पंचायत समिति सदस्य पद के 2 ( 1 महिला व 1 पुरुष ),  वार्ड सदस्य पद के लिए 24 ( 16 महिला व 8 पुरुष ) एवं पंच सदस्य पद के लिए 19 ( 16 महिला व 3 पुरुष ) सहित कुल 53 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण के चुनाव को लेकर नामांकन का अंतिम तिथि 22 सितंबर है. 25 को संवीक्षा, 27 को नाम वापसी एवं प्रतीक चिन्ह आवंटित, मतदान 8 अक्टूबर एवं मतगणना 10 व 11 अक्टूबर को निर्धारित है. मतगणना का कार्य बाजार समिति खगड़िया मे किया जाएगा.

Check Also

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

मासूम बच्चों के साथ शव के पहुंचते ही गांव में छाया मातम

error: Content is protected !!