Breaking News

रामविलास पासवान की पहली बरसी, कल शहरबन्नी पहुंचेंगे चिराग

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : “दिवंगत नेता रामविलास पासवान की बरसी पर 15 सितम्बर को दिन के 12 बजे जिले के अलौली प्रखंड के शाहरबन्नी गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जायेगा. जिसमें स्व. रामविलास पासवान के पुत्र चिराग पासवान पूरे परिवार के साथ उपस्थित रहेंगे.” 

उपरोक्त बातें प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव एवं पूर्व रेलवे के सदस्य सह लोजपा नेता राकेश कुमार सिंह ने कही है. वहीं राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि स्व. रामविलास पासवान गरीब, किसान व मजदूरों के हक और हकूक के आवाज के लिये सदा खड़े रहे. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का पैगाम शिक्षित बनो, संगठित रहो व संघर्ष करो के मार्ग पर चलने वाले राम विलास पासवान की प्रथम बरसी पर उनके पैतृक गांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि रामविलास पासवान अपने राजनीतिक जीवन में हमेशा राष्ट्रहित और जनकल्याण को सर्वोपरि रखा और उनके द्वारा दिया गया संकल्प “मै उस घर मे दिया जलाने चला हूं, जहां सदियों से अंधेरा है”, उनकी वंचितो के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है.

वहीं लोजपा के जिलाध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा है कि स्व. रामविलास पासवान देश की राजनीति को अपने जीवन का 50 साल दिया है. उन्होंने कहा है कि रामविलास पासवान किसी जाति या पार्टी के नेता नहीं बल्कि भारत के उन महान विभूतियों में से एक थे, जो समाज कल्याण की बातें सोचते थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!