Breaking News

मेडिकल व इंजीनियरिंग की पढ़ाई हो हिन्दी में भी : डॉ स्वामी विवेकानंद

लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले के सदर प्रखंड के आवास बोर्ड स्थित राज माता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज में हिंदी दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि और वक्ता के रूप में कॉलेज के संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद, प्राचार्य डॉ इंद्रजीत कुमार एवं कॉलेज के सहायक प्रोफेसर (ड्रामा एंड आर्ट) हरिकिशोर ठाकुर, प्रोफेसर इंद्रजीत पोद्दार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार राम, प्रोफेसर बिंद बहादुर कुशवाहा, प्रोफेसर रंजीत कुमार, प्रोफेसर प्रीति कुमारी, प्रोफेसर अनुराधा कुमारी, प्रोफेसर ज्योति श्रीवास्तव आदि ने हिंदी दिवस पर अपने-अपने विचारों को छात्र-छात्रओं के बीच रखा.

वहीं डॉ विवेकानंद ने कहा कि हमें हिंदी से प्यार होनी चाहिए और हिंदी के विकास के लिए एक बेचैनी होनी चाहिए, तभी हम हिंदी की सच्ची सेवा कर पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि इंजिनीयरिंग और मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में होनी चाहिए और सम्पूर्ण देश में हिंदी भाषा बोली और पढ़ी जानी चाहिए. 

जबकि प्राचार्य डॉ इन्द्रजीत कुमार ने कहा कि दूसरी भाषा का विरोध नही कर के हम अपनी हिंदी भाषा को आगे बढ़ाएं, तभी हिंदी का विकास होगा. 
मौके पर लाइब्रेरियन रामानंद कुमार, हेड क्लर्क मिलन कुमार यादव, सहायक क्लर्क रूपेश कुमार, मिथुन कुमार उपस्थित थे. इस अवसर पर छात्र नीतीश कुमार , विवेक कुमार, रविकांत कुमार, मोहित किशन, बिनीत कुमार, सुजीत कुमार, स्मिता चौहान, काजल कुमारी, काजल 2, गुड़िया कुमारी, प्रियंका कुमारी, मंजरी खातून, शिल्पी, अनाका आदि ने भी कविता व कहानी के माध्यम से हिंदी के प्रति अपनी-अपनी संवेदनाएं व्यक्त किया.

Check Also

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

46 बच्चों का मूल प्रमाण पत्र स्कूल से गायब, आक्रोशितों ने‌ स्कूल में जड़ा ताला

error: Content is protected !!