
तेज रफ्तार की वाहन ने बच्ची को लिया चपेट में, मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : अगुवानी-महेशखूंट मुख्य सड़क पर डुमरिया बुजुर्ग के गांव के पास रविवार की शाम को हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से गुलशन ठाकुर की 9 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की मौत हो गई. जबकि बच्ची की माता सुनीता देवी को जख्मी हालत में इलाज के लिये परबत्ता अस्पताल मे भर्ती कराया गया है. घटना से परिजनों में बच्ची की मौत के बाद से कोहराम मच गया है.
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और हाइड्रा एवं उसके चालक को अपने कब्जे में ले लेकर कंपनी एवं प्रशासन से तुरंत मुआवजा देने की मांग पर अड़ गए. मामले की सूचना पर परबत्ता के थाना अध्यक्ष संजय कुमार विश्वास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर सड़क से अवरोध को हटाने की कोशिश में लग गए. हालांकि ग्रामीण काफी गुस्से में थे और एसपी सिंगला के कंपनी के अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे.
बता दें कि हाइड्रा एसपी सिंगला निर्माण कंपनी के अंतर्गत काम कर रहा था. घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी का कहना था कि पोस्टमार्टम के बाद नियमानुसार मुआवजा का भुगतान कर दिया जाएगा. लेकिन लोग कंपनी से पीड़ित परिवार को तुरंत मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे. खबर लिखे जाने तक पुलिस लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई थी.
इधर मौके पर मौजूद जिप प्रत्याशी सुमिता देवी राय एवं संजय चौधरी सहित दर्जनों लोगों का आरोप था कि एसपी सिंगला कंपनी में कार्यरत अधिकतर गाड़ियां के ड्राइवर प्रशिक्षित नहीं है और सड़कों पर खतरनाक तरीके से भारी वाहनों को चलाते हैं. जिनमें से अधिकतर के पास वैध लाइसेंस भी नहीं है. लोगों का कहना था कि प्लांट से निर्माण स्थल तक दिन रात भारी वाहनों का परिचालन होता है. जबकि प्लांट से लेकर पुल तक अलग से सड़क चिन्हित है और उस तरफ आबादी भी नहीं है. ऐसे में जानबूझकर कंपनी के द्वारा मुख्य रूट का इस्तेमाल किया जाता है.