ट्रैक्टर का टायर फटने से बड़ा हादसा, दंपति की मौके पर ही मौत
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पटेल नगर में सोमवार को एक ट्रैक्टर का टायर फटने से एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि हादसे में एक अन्य के घायल होने की खबर है. मृतक की पहचान पटेल नगर निवासी 55 वर्षीय शंभु साह एवं उसकी पत्नी 52 वर्षीय फुदा देवी के रूप में हुई है. जबकि घायल पटेल नगर के ही हारो यादव बताया जाता है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की दोपहर सीमेंट लदा एक ट्रैक्टर सोनवर्षा घाट की ओर जा रहा था. इसी दौरान पटेल नगर के समीप ट्रैक्टर के ट्रॉली का चक्का अचानक से फट गया और चक्का का रिम उड़कर घर के गेट पर बैठे शंभु साह एवं उसकी पत्नी के सिर में लग गया. जिससे घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना में वहां खड़े हारो यादव घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए सोनवर्षा घाट के एक क्लिनिक में भर्ती कराया गया.
घटना के बाद क्षेत्र में कोहराम मच गया और देखते ही देखते घटना स्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद दोनों शवों को एनएच पर रखकर आक्रोशित सड़क को जाम कर दिया. दूसरी ओर घटना के बाद ट्रैक्टर का चालक भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मुरारी कुमार ने बताया है कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर एनएच 107 को जाम कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने एनएच पर टायर जलाकर विरोध व्यक्त किया. जिससे सड़क के दोनों ओर दो किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई. जिसके बाद पूर्व प्रखंड प्रमुख प्रभाकर प्रसाद सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रवीण कुमार, पैक्स अध्यक्ष सज्जन सिंह, समाजिक कार्यकर्ता बबलू कुमार सिंह आदि पहुंचे और परिजनों को डीएम से फोन पर बात कराई गई. उनके मौखिक आश्वासन पर जाम तोड़ा गया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform


