Breaking News

चिराग के बंगले में शिवराज की एंट्री, ग्रहण किया लोजपा की सदस्यता



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : जिले की राजनीति में एक बड़ा उलटफेर हुआ है और अब तक जाप व युवा शक्ति के विभिन्न कार्यक्रमों में फ्रंट लाइन में दिखने वाले युवा नेता शिवराज यादव ने चिराग पासवान का दामन थाम लिया है. उल्लेखनीय है कि शिवराज यादव के भाई मनोहर कुमार यादव जाप के प्रदेश महासचिव है.

उधर बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह वार्ड पार्षद शिवराज यादव ने बुधवार को दिल्ली के 12 जनपथ स्थित लोजपा कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान की मौजूदगी में लोजपा की सदस्यता ग्रहण कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार शिवराज यादव के साथ जाप नेता सुमन कुमार, मोहन चौधरी, मनीष कुमार, राकेश कुमार सिंह, रंजन कुमार सिंह, पिंकेश कुमार, हरीश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की है.

लोजपा की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत शिवराज यादव ने बताया है कि वे लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन एवं पार्टी के विचारधारा से प्रभावित होकर वे अपने समर्थकों के साथ लोजपा से जुड़े हैं.

हलांकि इस बात की चर्चाएं उस वक्त ही शुरू हो गई थी जब पशुपति पारस व चिराग पासवान प्रकरण के बाद चिराग पासवान खगड़िया पहुंचे थे. चिराग पासवान की आशिर्वाद यात्रा के दौरान शिवराज यादव की मौजूदगी बहुत कुछ बयां कर गया था.

Check Also

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

error: Content is protected !!