Breaking News

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्वतंत्रता दिवस पर किया जायेगा पुरस्कृत



लाइव खगड़िया (मनीष कुमार) : स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक का आयोजन किया गया.  जिसमें जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं कोविड संक्रमण के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश का अनुपालन व सामाजिक दूरी का पालन करते हुए स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किये जाने का निर्णय लिया गया.

मौके पर बताया गया कि मुख्य समारोह जेएनकेटी इंटर कॉलेज में आयोजित किया जाएगा और वहीं पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. जबकि समाहरणालय में पूर्वाह्न 10:10 बजे, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में पूर्वाह्न 10:25 बजे, अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 10:35 बजे झंडोत्तोलन किया जाएगा. साथ ही पूर्व के वर्षों की तरह इस वर्ष भी महादलित टोलों में भी झंडोत्तोलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. वहीं झंडोत्तोलन के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचल अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किये जाने की बातें कही गई. मौके पर जिलाधिकारी ने सदर अस्पताल में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखने का निर्देश दिया. 


बैठक के दौरान बताया गया कि कोविड संक्रमण को देखते हुए प्रभात फेरी कार्यक्रम स्थगित रहेगा. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित नहीं किया जाएगा. जबकि राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के लिए डीएपी के दो प्लाटून और गृह रक्षा वाहिनी की एक प्लाटून पूर्वाभ्यास करेंगे. वहीं विभिन्न समारोह स्थलों पर झंडोत्तोलन के अवसर पर राष्ट्रीय गान की व्यवस्था हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी को तीन सर्वोत्तम टीम चयन करने का निर्देश दिया गया. साथ ही मुख्य समारोह स्थल पर बैरीकेटिंग की व्यवस्था का निर्देश भवन प्रमंडल विभाग को दिया गया. वहीं झंडोत्तोलन कार्यक्रम का फेसबुक पर आम जनता के लिए लाइव प्रदर्शन किये जाने की जानकारी दी गई. कोविड संक्रमण को देखते हुए स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है. बताया गया कि स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर पर ही सम्मानित किया जाएगा. जबकि इस अवसर पर आगंतुक जनप्रतिनिधियों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाओं, पत्रकारों आदि को अलग-अलग दीर्घाओं में बैठने की व्यवस्था होगी. 

समारोह स्थल सहित संपूर्ण शहर के सभी मुख्य सड़कों एवं गलियों की सफाई सुनिश्चित कराने का दायित्व नगर परिषद खगड़िया को दिया गया. साथ ही सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई कराने एवं उन पर माल्यार्पण करने का भी निर्देश दिया गया. सभी झंडोत्तोलन स्थलों पर राष्ट्रीय ध्वज को त्रुटिरहित बांधने का कार्य परिचारी प्रवर की देखरेख में संपन्न कराने की जावकारी दी गई. विधि व्यवस्था संधारण हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा अपने स्तर से आदेश निर्गत करने की बातें कही गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु उत्कृष्ट कार्य करने वाले डॉक्टर, आशा- एएनएम कार्यकर्ता, जीविका दीदी/उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मी, पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित अभ्यर्थी, विभिन्न बोर्ड परीक्षाओं के टॉपरों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा. 
मौके पर जिलाधिकारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी को जनप्रतिनिधियों से बातकर उनके लिए झंडोत्तोलन स्थल निर्धारित करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी महादलित टोला में झंडोत्तोलन के अवसर पर मदद के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों के साथ राष्ट्रगान गाने वाले छात्रों को पूर्वाभ्यास करते हुए उनकी उपस्थिति सुनिश्चित कराने का आदेश दिया. साथ ही महादलित टोला में झंडोत्तोलन के वक्त सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी भूपेंद्र प्रसाद यादव,  जिला पंचायती राज पदाधिकारी  संजय कुमार वर्मा सहित जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Check Also

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

खगड़िया में डीएमडी बीमारी से जूझ रहे हैं आधा दर्जन से अधिक बच्चे

error: Content is protected !!