Breaking News

राजेश कुमार सिंह को फिर मिली जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी



लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के बेलदौर प्रखंड के उसराहा गांव निवासी राजेश कुमार सिंह को जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर दूसरी बार मनोनयन किया गया है. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी वे जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. इधर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पुरानी कमेटी को भंग कर नए सिरे से कमेटी का गठन किया गया और जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू सिंह निषाद ने प्रदेश उपाध्यक्ष पद के लिए राजेश कुमार सिंह को मनोनीत करते हुए उन्हें मनोनयन पत्र सौंपा. 

राजेश कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी मिलने पर बेलदौर के विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, दीपक सिंह, मनोज कुमार, अशोक सिंह, नुतन सिंह पटेल, मुखिया अनिल कुमार सिंह , मुकेश पटेल, युवराज सिंह, त्रिभुवन कुमार, पारस कुमार, अंकित कुमार, भानु प्रताप आदि ने बधाई देते हुए कहा कि उनके मनोयन से संगठन को मजबूती मिलेगी.



इधर नव मनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा हा कि संगठन को मजबूत करना ही उनका लक्ष्य होगा और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने की उनकी कोशिश होगी. साथ ही उन्होंने संगठन में नई जिम्मेदारी देने पर उन्होंने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है.

Check Also

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

लोजपा/लोजपा (रा) : सिर्फ नाम व नेतृत्व बदला, नहीं बदली पार्टी की कार्यशैली !

error: Content is protected !!