Breaking News

लाटरी टिकट ही अवैध धंधे में संलिप्त की कर गई किस्मत खराब, हुई गिरफ्तारी

लाइव खगड़िया : प्रतिबंधित रहने के बावजूद जिले में लाटरी टिकट का अवैध कारोबार चल रहा था और बड़ी संख्या में लाटरी टिकटों की बरामदगी से यह भी माना जा सकता है कि जिले में अवैध टिकटों के माध्यम से कुछ लोग अपनी किस्मत चमकाने में लगे थे.लेकिन यह टिकट ही लाटरी के धंधे में लगे एक व्यक्ति की किस्मत खराब कर गई और उन्हें हवालात की हवा खानी पड़ेगी.गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना की पुलिस द्वारा रविवार को की गई छापेमारी में लाटरी की हजारों टिकट के बरामदगी की खबर है.अवैध लाटरी की टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के बलुआही के इंदल सहनी बताये जाते हैं.मौके से पुलिस ने 4 हजार 7 सौ अवैध लाटरी की टिकट एवं 1 हजार 5 सौ 60 रूपये बरामद किया है.नगर थाना की पुलिस द्वारा उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.बहरहाल लाटरी की टिकट से लोगों की किस्मत चमकाने वाले की आज इन अवैध टिकटों ने खुद की ही किस्मत खराब कर दी है.

यह भी पढें : सेल्फी विद कैंपस : ABVP कार्यकर्ताओं ने विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्रों से किया संपर्क

Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!